मेगा रेलवे ब्लॉक : 24 घंटे लेट चल रही ट्रेनें, यहां चेक करें कितने घंटे लेट आएगी ट्रेन

Mega Railway Block: भोपाल. ट्रेन से सफर करने वाले यात्री अलर्ट हो जाएं, सफर पर निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति देख लें, कहीं ऐसा न हो कि आप रेलवे स्टेशन (railway station) पहुंच जाएं और ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचे, ऐसे में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस समय पश्चिम मध्य रेलवे में मेंटेनेंस (Maintenance in West Central Railway) के कारण मेगा ब्लॉक किया जा रहा है, इस कारण कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है। उडि़सा से आवाजाही करने वाली ट्रेनों तो 24 घंटे तक लेट चल रही हैं।

दअरसल उडि़सा में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई राज्यों में ट्रेन की पटरियों, सिग्नल और अन्य मेंटेनेंस का काम चल रहा है, जिसके कारण मेगा ब्लॉक भी किया जा रहा है, वर्तमान में पश्चिम रेलवे के जबलपुर, भोपाल और कोटा रेल मंडल  (Jabalpur, Bhopal and Kota Railway Division of Western Railway) में मेंटेनेंस के चलते मेगा ब्लाक किया गया है, इस कारण ट्रेनों की रफ्तार भी स्लो हो गई है, जिसके कारण ट्रेनें भी समय से रेलवे स्टेशनों पर नहीं पहुंच रही है।

जबलपुर में 170 ब्लॉक
रेलवे में मेंटेनेंस के चलते कई रेल मंडलों में मेगा ब्लाक लिए गए हैं, सिर्फ जबलपुर रेल मंडल में ही 170 से अधिक मेगा ब्लॉक हैं। इस कारण एक्सप्रेस ट्रेनों सहित मेमू और पेसेंजर ट्रेनों (MEMU and Passenger trains including Express trains) की रफ्तार भी स्लो हो गई है। वैसे बारिश के दिनों में ट्रेनों की आवाजाही पर हर बार ही असर देखने को मिलता है, लेकिन इस बार उडि़सा में हुए ट्रेन हादसे के बाद एक्टिव हुए रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है, इस कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हुई है।

ऐसे चेक करें ट्रेनों का स्टेटस
अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टेार (play store) के माध्यम से वेयर इज माए ट्रेन (where is my train)डाउनलोड कर लें, इसमें ट्रेन नंबर या कहां से कहां का सफर आप कर रहे हैं, उस रेलवे स्टेशन का कोड डालकर ट्रेनों की स्थिति पता कर सकते हैं, इसमें आपको क्लियर पता चल जाएगा कि आपकी ट्रेन कितनी लेट है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews