Manoj Muntashir Apology: ‘आदिपुरुष’ डायलॉग्स के लिए मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, कहा- बजरंग बली सब पर कृपा करें

Manoj Muntashir Apology: ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स (Dialogues of Adipurush) की वजह से राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir )जमकर ट्रोल (troll)हुए थे। इसके बावजूद वो अपनी सफाई में बयान देते दिखाई दिए थे। अब मुंतशिर सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नया ट्वीट (tweet) शेयर किया है।

मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी
Manoj Muntashir Apology: ‘आदिपुरुष’ फिल्म के डायलॉग राइटर, मनोज मुंतशिर अभी तक जमकर ट्रोल हो रहे थे।अपने बचाव में बयान देने वाले मनोज ने अब हाथ जोड़कर माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर एक ट्वीट शेयर किया है और भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से बिना शर्त माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म से जन भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने लिखा कि भगवान बजरंग बली सब पर कृपा करें। इससे पहले मनोज ने भगवान हनुमान को लेकर कहा था कि वो भक्त थे, हमने उन्हें भगवान बनाया। इस बयान को लेकर उनको बहुत ट्रोल किया गया था।

क्या है ट्वीट?
मनोज मुंतशिर अपने नए ट्वीट में लिखते हैं, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ से जन भावनाओं को ठेस पहुंची है। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!’

फैंस का रिएक्शन
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके माफी मांगी है, जैसे ही उन्होंनें ट्वीट किया वो वायरल होने लगा है। उनके ट्वीट पर फैंस भर-भरकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘डायलॉग लिखने से पहले सोचना था।’ दूसरे ने लिखा, ‘तू अवसरवादी है।’ और लोगों ने रिेएक्ट करते हुए लिखा, ‘तू हमारी क्षमा के लायक नहीं है।’

मुंतशिर ने बढ़ाई मुसीबतें
इससे पहले मनोज मुंतशिर ने खुद ही अपनी मुसीबतें बढ़ा ली थीं, जब उन्होंने कहा था कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, बल्कि राम भक्त थे। उन्हें हमने भगवान बनाया है। इसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए थे। बाद में उन्होंने बताया था कि उनकी जान को खतरा है, जिसके चलते उन्हें सुरक्षा भी मिली थी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews