Lucknow Metro: पुलिस कंट्रोल रूम को मिली लखनऊ के हजरतगंज Metro Station उड़ाने की धमकी

Lucknow Metro: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो स्टेशन (Lucknow Metro) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में फोन कर शख्स ने हजरतगंज Metro Station पर बम होने की जानकारी दी। फोन करने वाले ने पुलिस को यह भी बताया कि बम कितने बजे फटेगा। इस कॉल के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई। आनन-फानन में SP हरजरतगंज, इंस्पेक्टर समेत कई आला अधिकर मेट्रो स्टेशन पहुंचे ।

शख्स ने बताया था कब फटेगा बम
लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम को शुक्रवार की रात हजरतगंज मेट्रो स्टेशन (Hazratganj Metro Station) को उड़ाने की कॉल आई। फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम रमेश शुक्ला बताया। फोन कर उसने यह भी बताया कि बम रात 11.40 में फटेगा। रमेश शुक्ला ने फोन कर कहा कि स्टेशन को उड़ाने की योजना बनाई गई है और इसके पीछे बांदा निवासी दिनेश कुमार नाम का व्यक्ति है। इस एक फोन कॉल के बाद पुरे पुलिस महकमे में हलचल मच गई।

मेट्रो स्टेशन पहुंचा बम निरोधक दस्ता
पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में यह कॉल रात करीब 10 बजे आया था। धमकी मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड (alert) में आ गई। बम निरोधक दस्ता (bomb defusal squad) हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचा गया। कई और मेट्रो स्टेशनों पर भी बम निरोधक दस्ता को तैनात किया गया। इसके अलावा डॉग स्क्वाड (dog squad)और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को मेट्रो स्टेशनों पर तैनात किया गया।

पुलिस महकमे में हड़कंप
मामले की सूचना मिलते ही हजरतगंज SP और कई थानों के इंस्पेक्टर लखनऊ के हजरतगंत मेट्रो स्टेशन पर देर रात पहुंचे। पुलिस ने बताया कि धमकी मिलने के बाद रात 12 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर सर्च अभियान चला। कड़ी सुरक्षा के साथ कई मेट्रो स्टेशनों पर चेकिंग भी की गई। इस दौरान चारबाग मेट्रो स्टेशन पर भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कोई बम नहीं मिला।

मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं
धमके देने वाला शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करने के बाद अपनी फोन Switch ऑफ कर लिया था। मगर धमकी मिलने के बाद लखनऊ मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने फोन करने वाले का लोकेशन ट्रेस कर लिया है। हालांकि,अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews