हाईकोर्ट के आदेश को मनीष सिसोदिया ने दी चुनौती, खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दे की, हाईकोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जमानत देने से इनकार कर दिया। सिसोदिया इससे पहले सत्र कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर चुके हैं। लेकिन अभी तक राहत नहीं मिली।
राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी हुई। जहां कोर्ट ने मनीष की हिरासत को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान कोर्ट ने सिसोदिया को बड़ी राहत दी। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मनीष सिसौदिया को पेश करने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर की थी। सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील ने कहा कि उन्हें प्रभावी सुनवाई के लिए शारीरिक रूप से पेश होने का अधिकार है। पेशी के अधिकार में कटौती नहीं होनी चाहिए। जिसके बाद न्यायाधीश ने कहा कि मनीष सिसोदिया को अदालत के समक्ष शारीरिक रूप से पेश होना होगा। बता दें कि शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब सिसोदिया ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
पत्नी की ख़राब तबियत को लेकर जमानत की मांग –
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। ख़राब तबीयत का हवाला देते हुए सिसोदिया ने जमानत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया। लेकिन उन्हें पत्नी से मिलने की इजाजत दी गई थी। बता दें कि उनकी पत्नी सीमा ऑटोइम्यून डिस्ऑर्डर से पीड़ित हैं। कुछ दिन पहले ही तबीतय खराब होने के बाद सीमा सिसोदिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अभी उनका इलाज चल रहा है।
Manish Sisodia moves Supreme Court seeking bail. After the Delhi High Court denied bail, AAP leader has approached the Supreme court seeking bail in CBI and ED cases related to Delhi excise policy scam. #Manishsisodia #AAPLeader #SupremeCourt #Delhi #highcourt #CBI #ED pic.twitter.com/qC4jtu0sut
— E Global news (@eglobalnews23) July 6, 2023