Thu. Jul 3rd, 2025

Manish Sisodia : ‘आप’ नेता के याचिका पर सुनवाई टली, दायर की थी अंतरिम ज़मानत याचिका

Manish Sisodia :

Manish Sisodia : आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया द्वारा जारी की गई ज़मानत याचिका पर की जाने वाली सुनवाई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने टाल दिया है। अब ये सुनवाई 20 अप्रैल को होगी।

Manish Sisodia : नई दिल्ली : मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। दिल्‍ली के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री ने अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई टाल दी गई है। दिल्‍ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मनीष स‍िसोदिया ने लोकसभा चुनाव में प्रचारक करने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी। राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने उनकी अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई की। कोर्ट ने सीबीआई और ED को मनीष सिसोदिया की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। अब सिसोदिया की अंतरिम जमानत की अर्जी पर 20 अप्रैल को सुनवाई होगी।

इसलिए की थी अंतरिम ज़मानत की मांग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए अंतरिम ज़मानत मांगी थी। इसको लेकर उन्‍होंने राउज एवेन्‍यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। उनकी अर्जी पर सुनवाई करते हुए स्‍पेशल जज ने जांच एजेंसी ED और CBI को इस पर जवाब दाखिल करने के लिए वक्‍त देते हुए सुनवाई को 20 अप्रैल तक के लिए टाल दिया। बता दें कि मनीष सिसोदिया हाल में अपने रिश्‍तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जमानत मांगी थी, जिसे स्‍वीकार कर लिया गया था। अब एक बार फिर से उन्‍होंने अंतरिम जमानत की मांग की है।

About The Author