Tue. Jul 22nd, 2025

Madhya Pradesh News: चलती बस को बस ने मारी पीछे से टक्कर, दुर्गटना में कई यात्री घायल

Madhya Pradesh News: पिछोर से चलकर दो बसें एक के पीछे एक सिरसौद गांव जल्द पहुंचने की होड़ में आपस में रेस कर रही थी। इसी दौरान आगे चल रही बस क्रमांक के सामने अचानक से एक गाय आ गई जिसे बचाने के फेर में ड्राइवर ने बस के ब्रेक लगा दिए जिसके चलते पीछे दौड़ रही बस पीछे से टकरा गई।

Madhya Pradesh News: शिवपुरी जिले में सड़क पर दौड़ रही एक बस में दूसरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। मामला अमोला थाना क्षेत्र के महुअर नदी के पुल के पास का है। इस घटना में बस में सवार कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए करैरा सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह मुख्य रूप से जल्दबाजी को बताया गया है। अमोला थाना पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पिछोर से चलकर दो बसें एक के पीछे एक सिरसौद गांव जल्द पहुंचने की होड़ में आपस में रेस कर रही थी। इसी दौरान आगे चल रही बस क्रमांक के सामने अचानक से एक गाय आ गई जिसे बचाने के फेर में ड्राइवर ने बस के ब्रेक लगा दिए जिसके चलते पीछे दौड़ रही बस पीछे से टकरा गई।

इस घटना में एक दर्जन बस की सवारियों को चोंटे आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए करैरा के अस्पताल सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दोनों बसों की भिड़ंत के बाद दोनों ही बस के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। अमोला थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

 

About The Author