मध्यप्रदेश: पहले बेटी ने की आत्महत्या, फिर पिता ने दी जान, जानिए आखिर क्या है मामला
मध्यप्रदेश में विदिशा जिले में छेड़छाड़ से तंग आकर लगभग दो महीने पहले आत्महत्या करने वाली बीए फर्स्ट इयर की छात्रा के पिता ने भी गुरुवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहा था, लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही थी। क्योंकि आरोपी बीजेपी से जुड़े थे। दो मौतों के बाद परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। तब जाकर पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार छह लोगों के खिलाफ धारा- 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया।
विदिशा कोतवाली थाने के प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि छह लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाने के बाद 25 मई को लड़की की आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद नटेरन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी सुदीप धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि लड़की के पिता ने भी आत्महत्या कर ली जिसके बाद विदिशा कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
गृह मंत्री मिश्रा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लड़की द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज कर सम्मन जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि जब लड़की ने आत्महत्या कर ली तो प्राथमिकी में भारतीय दंडसंहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) भी जोड़ा गया और एक आरोपी सुदीप धाकड़ को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी के जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद लड़की के पिता ने अपनी जान दे दी।
मिश्रा ने कहा, ‘‘पुलिस उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी घटना की जांच करेंगे और तीन दिन में रिपोर्ट देंगे। उस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” मंत्री ने बताया कि लड़की के पिता की मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और नटेरन पुलिस थाने के प्रभारी और प्रधान आरक्षक को लाइन हाजिर किया गया है।