Lok Sabha Election ‘कुछ को बार-बार करना पड़ता है लॉन्च’, PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Lok Sabha Election : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि स्टार्टअप लॉन्च तो बहुत लोग करते हैं ।
Lok Sabha Election : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्टार्टअप महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कई लोग राजनीति में स्टार्टअप शुरू करने की कोशिश करते हैं और उन्हें बार-बार लॉन्च करना पड़ता है, लेकिन आप लोगों में और उनके बीच नए विचारों का फर्क है।
पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप लॉन्च तो बहुत लोग करते हैं, राजनीति में तो ये बहुत ज्यादा होता है और बार बार लॉन्च करना पड़ता है। आप में और उनमें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं।
PM मोदी ने क्या कुछ कहा?
उन्होंने कहा कि आज जब देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में मुझे लगता है कि इस स्टार्टअप महाकुंभ का बहुत महत्व है। बीते दशकों में हमने देखा है कि भारत ने कैसे आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं। उन्होंने कहा,
भारत आज अगर ग्लोबल स्टार्टअप स्पेस के लिए नई उम्मीद, नई ताकत बनकर उभरा है, तो इसके पीछे एक सोचा समझा विजन रहा है। भारत ने सही समय पर सही निर्णय लिए हैं। सही समय पर स्टार्टअप्स को लेकर काम शुरू किया।