Sun. Jun 22nd, 2025

पण्डरी-सड्डू मार्ग बैरिकेडिंग प्रदर्शन के चलते रहा बंद, मुसाफिर परेशान

रायपुर। छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के विभिन्न मुद्दों को लेकर 20 जुलाई को विधानसभा घेराव की चेतावनी के मद्देनजर, पण्डरी-सड्डू मार्ग को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया। जिसके चलते इलाके से होकर गुजरने वालों को घूमकर परिवर्तित मार्ग से गंतव्य जाना पड़ा।

प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने कचहरी चौक के आगे खालसा स्कूल (पण्डरी) से लेकर सड्डू तक बैरिकेडिंग कर रखी थी। इस मुख्य मार्ग पर दर्जन भर पूरक मार्ग या बायपास बाएं-दाएं साइड पर जाते हैं। जिन्हें मुहाने पर बैरिकेड लगा बंद किया गया था।

उपरोक्त वजह से दर्जनों मोहल्ले-कॉलोनी वासियों को दिक्क्तें हुई। सड्डू से घड़ी चौक, कचहरी चौक जाने वालों को पण्डरी, देवेंद्र नगर, अस्पताल रोड होकर जाना पड़ा। जबकि इसी तरह फाफाडीह, स्टेशन, मौदहापारा के लिए पण्डरी, देवेंद्र नगर, केनाल रोड मार्ग का इस्तेमाल हुआ। तो उधर सड्डू- लोधी चौक, से शंकर नगर, शांति नगर, तेलीबांधा, घड़ी चौक जाने के लिए लोधीपारा से केनाल रोड, राजातालाब, शंकर नगर, भगतसिंह चौक से होकर घड़ी चौक पहुंचने वैकल्पिक मार्ग दिया गया।

लाखों को परेशानी वैकल्पिक मार्गो से जाना पड़ा

परिवर्तित मार्ग से जाने पर ट्रेफिक जाम कई बार होते रहा। समय अधिक लगा। गौरतलब हो कि पण्डरी-सड्डू मार्ग पर दिनभर एक लाख से अधिक लोगों की आवाजाही होती है। हजारों दुपहिया, चार पहिया वाहन गुजरते हैं। प्रदर्शन रोकने पुलिस बड़ी संख्या में उपरोक्त बंद रोड समेत लोधीपारा,सड्डू विधानसभा रोड पर जुटी हुई थी। मार्ग पर पड़ने वाले तमाम व्यवसायिक सेंटरो में कर्मी कम पहुंचे। सैकड़ों दुकानों में कारोबार प्रभावित हुआ। यहां तक की पण्डरी कपड़ा मार्केट में धंधा मंदा रहा।

About The Author