राजधानी रायपुर में विदेशी लड़की ने की खुदकुशी, पुलिस को मिला 3 पन्नों का सुसाइड नोट

छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर स्थित अशोका रत्न सोसायटी में एक विदेश लड़की ने खुदकुशी कर ली है, इस खुदकुशी ने कई रहस्य छोड़े हैं। इस वारदात में इश्क, सुसाइड के साथ कई सीक्रेट राज दफन हैं। मृतिका ने खुदकुशी करने से पहले 3 पन्नों में सुसाइड नोट छोड़ा हैं, जो रशियन में लिखा गया है . पुलिस उस सुसाइड नोट को डिकोड करने में जुटी है, विदेशी लड़की की आत्महत्या से राजधानी में सनसनी फैली गयी है। इस सुसाइड में ‘BJP डायरी’ कनेक्शन भी आया है |
तहसीलदार की निगरानी में खोला गया फ्लैट
दरअसल, राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अशोका रत्न सोसायटी के फ्लैट में एक विदेशी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अब पुलिस और फॉरेंसिक की टीम सुराग जुटाने में लगी है. तहसीलदार की निगरानी में फ्लैट खोला गया है. फ्लैट की तलाशी के दौरान नोटपैड मिला है. नोटपैड के पेज में रशियन भाषा में कुछ बातें लिखी मिली हैं. लड़की ने सुसाइड से पहले अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो भी भेजा था. यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है|
तीन पन्नों में सुसाइड नोट
विदेशी लड़की ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने कई राज छोड़े हैं. सुसाइड पुलिस ने बरामद किया है. सुसाइड नोट 3 पन्नों में है. पुलिस इस सुसाइड नोट को डिकोड कराने के लिए रशियन एक्सपर्ट की मदद ले रही है|
आत्महत्या से पहले मांगा माफी
मृतिका का नाम नीना बेडिंसको है, जो किर्गिस्तान की रहनी वाली थी, जिसकी उम्र 24 वर्षीय है. वह टैटू कलाकार थी. लड़की ने आत्महत्या से पहले सुबह 4.30 बजे अपने प्रेमी इमरान फारूकी को एक वीडियो भेजकर माफी मांगी और आत्महत्या कर ली|
अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थी लिव-इन में
युवती मार्च 2023 में किर्गिस्तान से भारत आई थी, वह पिछले 1 जुलाई से रायपुर की अशोका रतन सोसायटी में रह रही थी. युवती अपनी ब्वायफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी. युवती की इमरान फारूकी से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी. फिर दोनों लिव-इन में रहने लगे थे |
क्या है ‘BJP डायरी’ कनेक्शन ?
बता दें कि किर्गिस्तान की नीना बेडिंसको ने बीजेपी के नोटपैड में सुसाइड से पहले कुछ बातें लिखी है, जो रशियन भाषा में है. नोटपैड के पेज में कमल का फूल बना है, जिसमें आत्मनिर्भर भारत लिखा है।