वेस्टइंडीज क्रिकेट दौरे के चयनकर्ताओं ने टेस्ट-वनडे की भारतीय टीम घोषित कर दी, पुजारा-शमी की खलेगी कमी
हार के लिए कोहली,गिल शुभमन ,पुजारा चारों बराबर दोषी थे –
नई दिल्ली /अगले माह वेस्टइंडीज दौरे के चयनकर्ताओं ने टेस्ट -वनडे की भारतीय टीम घोषित कर दी है। चयनकर्ताओं ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली करारी हार का ठीकरा मशहूर कलात्मक क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा पर फोड़ा है।
चयनकर्ताओं ने घर में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा यशस्वी जायसवाल एवं ऋतुराज गायकवाड को जगह दी है।चेतेश्वर पुजारा को हटाने के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका मिला है। इसी तरह उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखा नवदीप सैनी को अवसर दिया गया है।
बोर्ड के उक्त निर्णय की आलोचना हो रही है। खासकर पुजारा को बाहर किए जाने से – बोर्ड को पता है कि वेस्टइंडीज की पिंचे तेज -उछाल गेंदबाजों के लिए स्वर्ग है। ऐसे में वहां कलात्मक बल्लेबाज की जरूरत होती है। जिनमें पुजारा फिट बैठते हैं। जिन्होंने खुद को वनडे- आईपीएल से दूर रखा। चैंपियनशिप में हार के लिए पुजारा समेत कोहली, रोहित, शुभमन गिल संयुक्त रूप से दोषी है। ऐसे ही शमी-उमेश को बाहर किया जाना गलत है। टेस्ट क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार पुजारा की वेस्टइंडीज में कमी खलेगी। जिन्हें इंग्लैंड की तेज पिचों का अच्छा अनुभव,अभ्यास है।अतः उनके अनुभव का लाभ लेना था। एक मैच जो भले फाइनल हो उससे आप किसी का मूल्याकंन नहीं कर सकते। शमी को आराम के बहाने बाहर करना भी गलत है उनकी वेस्टइंडीज में जरूरत है।