Kawad Yatra: कांवड़ियों की सुविधा के लिए swgamkawad ऐप लांच, जानिए क्या मिलेगी सुविधा

Kawad Yatra: कांवड़ियों के लिए ऐप लांच किया है। ऐप का नाम swgamkawad meerut.com है। सुगम कांवड़ मोबाइल ऐप कांवड़ियों को रास्ता दिखाएगा। इस ऐप के जरिए कांवड़ियों को कांवड़ यात्रा के दौरान सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध होगी। राजकीय इंटर कालेज मेरठ व आरजी इंटर कॉलेज समेत मेरठ (Government Inter College Meerut and RG Inter College including Meerut) जिले के 42 विद्यालयों में कांवडियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए इन सभी जगहों पर पेयजल व प्रकाश सहित अन्य व्यवस्था कराने के दिए निर्देश दिए हैं। SDO मेरठ ने बताया कि आज हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए इस बार कई तरह की सुविधा जिला प्रशासन प्रदान करने की योजना बना रहा है। इसी क्रम में सुगम कांवड़ मोबाइल ऐप (Mobile App)तैयार किया गया है।

ऐप के माध्यम से शिव भक्तों को कांवड़ मार्ग पर मिलने वाली सुविधाओं के साथ कांवड़ सेवा शिविर, पेट्रोल पंप, होटल, चिकित्सा कैंप, पुलिस सहायता कैंप, प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर (Kanwar Service Camp, Petrol Pump, Hotel, Medical Camp, Police Assistance Camp, Administrative Officers Numbers) तक उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा शौचालय, CNG पंप की लोकेशन भी ऐप के माध्यम से कांवड़िया जान सकेंगे।

सुगम कावड़ ऐप लॉन्च
NIC भवन में SDO शशांक चौधरी ने सुगम कांवड़ ऐप लॉन्च करते हुए बताया कि इस बार मेरठ से विभिन्न जनपदों व राज्यों को जाने वाले कांवड़ियों की संख्या ढाई करोड़ के आसपास होने का अनुमान है। कांवड़ यात्रा के दौरान कई बार अप्रिय घटनाएं हो जाती हैं। जिससे कांवड़ियों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में जिला प्रशासन ने एक मोबाइल ऐप विकसित किया है। मोबाइल ऐप के माध्यम से शिवभक्त कांवड़ यात्रा के दौरान अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कांवड़ यात्रा के साथ मार्ग पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे। swgamkawadmeerut.com पर सभी तरह की सुविधाओं और जानकारी उपलब्ध है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami