NCP पर कब्जे की जंग हुई तेज : अजित पवार गुट पहुंचा चुनाव आयोग, नाम-सिंबल पर ठोका दावा

Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में मची उथल-पुथल बढ़ती जा रही है। दिग्गज NCP नेता अजित पवार अपने 8 समर्थक विधायकों के साथ रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। छोटे पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि एनसीपी के अन्य 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस बीच, शक्ति प्रदर्शन के मकसद से आज अजित पवार गुट ने मुंबई में अहम बैठक की। जिसमें एनसीपी के कुल 53 विधायकों में से कम से कम 32 विधायकों ने हिस्सा लिया। जो शरद पवार के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। इस बीच, अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग का रुख किया है और एनसीपी के नाम और चिन्ह पर दावा ठोका है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission) को अजित पवार की ओर से एनसीपी पार्टी और उसके चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है। जबकि आयोग को शरद पवार गुट की ओर से एक कैविएट मिला है, जिसमें बताया गया है कि उन्होंने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है।
चुनाव आयोग को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी के चुनाव चिन्ह पर दावा करने वाली एक याचिका मिली है। जबकि चुनाव आयोग को शरद पवार गुट के NCP नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) से एक कैविएट प्राप्त हुआ है। जिसमें बताया गया कि एनसीपी ने एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार में शामिल हुए नौ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जल्द ही चुनाव पैनल मौजूदा कानूनी ढांचे के तहत इस पर आगे की कार्रवाई शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग को सर्वसम्मति से अजित पवार को एनसीपी अध्यक्ष चुनने का प्रस्ताव भी मिला है।
चुनाव आयोग को महाराष्ट्र NCP प्रमुख जयंत पाटिल की ओर से 3 जुलाई को एक ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें कैविएट दाखिल किया गया है। जबकि आयोग को 3 जुलाई को जयंत पाटिल का एक पत्र भी मिला है जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा के नौ सदस्यों की अयोग्यता की कार्यवाही शुरू करने की जानकारी दी गई है।