Sat. Apr 26th, 2025

काजोल ने अपने करियर में पहली बार ऑन स्क्रीन किया kiss..! kissing scene देख दंग रह गए फैंस

काजोल ने वेब सीरीज द ट्रायल से ओटीटी पर डेब्यू किया है। खास बात यह है शुक्रवार को रिलीज हुई ओटीटी पर काजोल को अपने को-एक्टर्स को किस करते हुए दिखाया गया है। इस शो में उन्होंने ऑनस्क्रीन पहली बार किस किया है। इसके पहले एक्ट्रेस ऑनस्क्रीन किस करने से बचती नजर आती थी। काजोल ने अभिनेता अली खान को किस किया है। अली खान ने इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा है कि किस के दौरान सेट पर किसी भी प्रकार की झिझक या शर्मिंदगी नहीं थी।अब इसी सीरीज का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है, जिसमें काजोल किस (Kajol Kiss Scene) करती हुई नजर आ रही हैं।

द ट्रायल के सीरीज में काजोल ने कमाल का काम किया है। वह एक वकील, एक मां, एक पत्नी हर शेड में दिखा देती हैं की क्यों वह सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं। काजोल के साथ-साथ इसमें कुब्रा सैत, एली खान, आमिर अली और गौरव पांडे ने भी अच्छा काम किया है।

एक इंटरव्यू के दौरान एली खान ने किस सीन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इसे एक पॉश होटल में शूट किया गया था और निर्देशक ने उनसे पूछा था कि क्या वह इसके लिए एक बंद सेट चाहते हैं? मतलब कि इस दौरान सेट पर केवल महत्वपूर्ण लोग ही होंगे। एली ने कहा कि सीन करते समय उन्हें कोई शर्म, शर्मिंदगी या झिझक नहीं हुई। उन्होंने लगभग एक-दो बार सीन की रिहर्सल की और टेक के लिए गए।

कैसी है कहानी –
द ट्रायल की कहानी की बात करें तो ‘नोयोनिका सेनगुप्ता वकालत छोड़कर घर की जिम्मेदारी संभाल रही है। उसकी जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है जब जज पति पर आरोप लगता की वह लोगों का फायदा उठा रहे हैं। सब कुछ खत्म हो जाता है, लेकिन वह हार नहीं मानती। वह एक लॉ फर्म में काम शुरू करती है, फिर कई केस सामने आते हैं। बता दें कि इसकी कहानी रॉबर्ट किंग और मिशेल किंग के मशहूर अमेरिकी शो ‘द गुड वाइफ’ से प्रेरित है।

About The Author