जो बाइडन ने मोदी को दिया खास T-Shirt गिफ्ट, जानिए AI के बारे में क्या बोले PM

PM Modi - Joe Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष टी-शर्ट गिफ्ट में दी है। इस टी-शर्ट पर ‘The Future is AI’ लिखा है, जिसमे AI का मतलब America & India। AI यानी भारत और अमेरिका के रिश्तों के भविष्य के बारे में लिखा है। एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने अमेरिका की संसद में संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और AI के बीच ‘महत्वपूर्ण विकास’ का जिक्र और तारीफ की थी।

आपको बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत अमेरिका के रिश्तों को AI के शब्दों में बयां किया था। पीएम ने कहा था कि पिछले कुछ सालों में AI (Artificial Intellingence) में काफ़ी प्रगति हुई है। भारत और अमेरिका के संबंध भी AI की तरह हैं। AI का नया मतलब- अमेरिका और इंडिया।

इस कार्यक्रम का मैं बेहद बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था – PM मोदी
यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपनी अमेरिका दौरे के दौरान इस कार्यक्रम का मैं बेहद बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। आप सभी अमेरिका की विकास यात्रा के मज़बूत स्तंभ है और इसलिए मैं आपसे मिलना चाहता था। आप सभी अपनी मेहनत से अमेरिका को इस उंचाई पर लाए हैं। आप सभी अमेरिकन ड्रीम का हिस्सा हैं, आपने अमेरिकन ड्रीम को जिया है।आपने दिखाया है कि संकल्प लेकर उसे सिद्धी तक कैसे पहुंचाया जाता है।

मोदी ने कहा कि इन चार दिनों में बहुत से लोगो से मिला, कितने दिग्गजों सीईओ से मिला। सबसे ज्यादा जो बात प्रभावित किया वो है भारत और अमेरिका की पार्टनरशिप। ये पार्टनरशिप बेहतर विश्व के लिए है और इनकी नींव आप है। अमेरिका के और भारत के नागरिक हैं. भारत अमेरिका पेरटनेरशिप से आत्मविश्वास बढ़ा है। हम चुनौती को भी चुनौती देते हैं। भारत दुनिया के 10वे नंबर की इकॉनमी से पांचवे पर आ गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews