Jharkhand: अमन साहू गिरोह के अपराधियों ने ATS के डिप्टी एसपी और एसआई को मारी गोली : बेखौफ हुए अपराधी

झारखंड में पतरातू इलाके में अमन साहू गिरोह के अपराधियों ने ATS के डिप्टी एसपी और रामगढ़ जिला पुलिस के एक एसआई को गोली मार दी। दोनों को इलाज के लिए रांची लाया गया है। डिप्टी एसपी नीरज कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक डीएसपी को पेट में गोली लगी है, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें मेडिका रांची में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ अधिकारी मेडिका (Bhagwan Mahavir Medica Superspecialty Hospital) पहुंचे हैं।

रामगढ़ के एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि अमन साहू गैंग के अपराधियों को पकड़ने के लिए एटीएस और रामगढ़ पुलिस की टीम छापेमारी करने आई थी। रामगढ़ जिले के पतरातू इलाके में अपराधियों ने पुलिस को देख उन पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान एटीएस में तैनात डीएसपी नीरज कुमार और एसआई सोनू साव को गोली लगी है। दोनों घायल पुलिसकर्मियों को रांची के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और आईजी (अभियान) एवी होमकर ने कहा कि एटीएस रांची की एक टीम रामगढ़ जिले के पतरातू इलाके में छापेमारी कर रही थी। एटीएस डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर रही विशेष टीम पर कुछ अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें नीरज कुमार और एसआई सोनू साव को गोली लगी है। दोनों की हालत स्थिर है और रांची के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

बेखौफ हुए अपराधी –
हाल के दिनों में झारखंड में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक दिन पहले रविवार को रामगढ़ जिले में ही सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के एक कर्मचारी को कुछ बदमाशों ने निशाना बनाया था। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कर्मचारी पर गोलियां बरसाई थीं। घायल कर्मचारी को रांची के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, रविवार को ही लातेहार जिले में जादू-टोने के शह में एक बुजुर्ग दंपती की उनके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews