Sat. Jul 5th, 2025

IRCTC Tour Package: बिहार के शिव भक्तों को रेलवे का तोहफा, शिरडी से लेकर करवाएगी 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

IRCTC Tour Package:

IRCTC Tour Package: बिहार के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी आई है, IRCTC ने शिरडी साईं बाबा के साथ 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए किफायती पैकेज लॉन्च किया है।

IRCTC Tour Package रायपुर। बिहार के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी आई है, IRCTC ने शिरडी साईं बाबा के साथ 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए किफायती पैकेज लॉन्च किया है, इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा। यह पैकेज 10 रात और 11 दिन का होने वाला है। बता दें, यात्रा 24 अगस्त 2024 को बिहार के बोतिया से शुरू होगी और 3 सितंबर 2024 को बोतिया वापस लौटेगी।

इस दिन शुरू हो रही ट्रिप

IRCTC के इस पैकेज के तहत 9 जुलाई को बेतिया रेलवे स्टेशन से पर्यटन स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों पर होगा। 19 जुलाई को यह यात्रा इन्हीं ठहरावों पर रुकते हुए वापस बेतिया पहुंचेगी।

भारत गौरव ट्रेन से कराया जाएगा सफर

आपको बता दें कि इस पैकेज में पर्यटकों को उज्जैन, सोमनाथ, द्वारका, शिरडी और नासिक की सैर कराई जाएगी। यह यात्रा 10 रात और 11 दिन में पूरी होगी, जिसकी शुरुआत बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन से होगी। IRCTC के मुताबिक, आप इन स्टेशनों से भी ट्रेन पकड़ सकते हैं। हालांकि, आपको बुकिंग बेतिया से ही करानी होगी। सभी पर्यटकों को भारत गौरव ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी।

उज्जैन: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
सोमनाथ: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
द्वारिका: द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
शिरडी: साईं दर्शन, शनि शिंगणापुर मंदिर
नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

यात्रा के दौरान रास्ते में ट्रेन की पेंट्री कार से नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना परोसा जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि पेंट्री कार में पर्यटकों के लिए ताजा भोजन तैयार किया जाएगा और पर्यटकों को केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा। इसके अलावा पर्यटकों के लिए ट्रेन में एस्कॉर्ट और सुरक्षा गार्ड भी मौजूद रहेंगे। वहीं, ट्रेन में डॉक्टरों की टीम भी रहेगी।अगर आप पूरा पैकेज चेक करना चाहते हैं,तो- https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EZBG17 पर जाएं।

About The Author