International Yoga Day: कश्मीर में योग दिवस पर पीएम मोदी करेंगे योग, खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर योगाभ्यास करते एथलीट्स,

International Yoga Day: 21 जून को श्रीनगर में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सात हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में आए बदलावों की तस्वीर बनेगा।
International Yoga Day रायपुर। श्रीनगर की घाटी में जीवन अब करवट ले रहा है। यहां के जर्रे-जर्रे में फिर से खुशहाली के गीत गूंजने लगे है। धारा-370 हटने के बाद यहां पिछले दो-तीन वर्षों में पर्यटकों की संख्या में 10 गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। इससे लोगों को रोजगार मिल रहा है।
21 जून को श्रीनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगासन करेंगे
पहली बार कश्मीर घाटी में लोगों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगासन करेंगे। 21 जून को श्रीनगर में होने वाले इस कार्यक्रम में सात हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीयन कराया है। बताया जा रहा है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में आए बदलावों की तस्वीर यह आयोजन बनेगा, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 7,500 लोग एक साथ करेंगे योग
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, आयुष और स्वास्थ्य के अलावा राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें भी तैनात की हैं। जम्मू-कश्मीर के आयुष विभाग के निदेशक डॉ. मोहन सिंह का कहना है कि समारोह में योग का कॉमन प्रोटोकॉल लागू होगा, जिसे करीब 7,500 लोग एक साथ करेंगे।
पीएम मोदी के साथ 3 हजार एथलीट करेंगे योग
गौरतलब हो कि 21 जून शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इसके पूर्व इन दिनों जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के 3 हजार से ज्यादा एथलीट्स जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर योगाभ्यास कर रहे हैं। ये एथलीट 21 जून की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। योगाभ्यास का यह सिलसिला जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगल- बुधवार को योगासन की विभिन्न मुद्राओं के जरिए ध्यान का प्रदर्शन करते एथलीट आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर पर्यटन को लाभ मिलने की उम्मीद
जम्मू-कश्मीर में शांति व्याप्त होने के बाद फिल्म निर्माता-निर्देशक बड़ी संख्या में वादियों (घाटियों) का रूख कर रहे हैं। यहां करीब ढाई-तीन दशक बाद फिल्मों की शूटिंग होने लगी है। जहां के दृश्य फिल्म में जान डाल देते रहें हैं। बहरहाल, हजारों एथलीट्स प्रतीक्षारत है कि उन्हें पीएम मोदी के साथ योग दिवस पर योग करने का मौका मिलेगा। इससे जम्मू-कश्मीर पर्यटन को भी आगे और लाभ मिलने की उम्मीद है।