घायल भाजपा कार्यकर्ता को एयर एम्बुलेंस से शिफ्ट किया गया दिल्ली एम्स अस्पताल

0 मोदी की सभा के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर आ रही बस दुर्घटना का हुए थे शिकार
बिलासपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के लिए आते वक्त हादसे में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ता विश्वंभर यादव को आज चकरभाठा एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली एम्स अस्पताल के लिए शिफ्ट कर दिया गया। वहीं एक अन्य घायल लीलू गुप्ता जिनके पसली और आंत में चोट आई है, कल उनका ऑपरेशन किया गया और वे चिकित्सकों की सतत निगरानी में है और उन्हें बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है
हादसे में 2 की हो गई थी मौत
कल रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) की सभा में शामिल होने सरगुजा संभाग से निकली बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं से भरी बस बिलासपुर के रतनपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रास्ते मे जमकर बारिश हो रही थी। बस ड्राइवर को झपकी आ गई और आगे चल रही हाइवा से बस की जोरदार भिड़न्त हो गई।
गहरी चोट के चलते किया गया रिफर
बस हादसे में अत्यंत ही गंभीर रूप से घायल भाजपा कार्यकर्ता विश्वंभर यादव को आज चकरभाठा एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के द्वारा दिल्ली एम्स अस्पताल के लिए शिफ्ट कर दिया गया। विश्वंभर यादव को रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई और जल्द से जल्द जिसका ऑपरेशन किया जाना है, अतः चिकित्सकीय परामर्श व परिजोनों से राय मशविरा कर आगे की चिकित्सा दिल्ली के एम्स अस्पताल में कराने की सहमति बनीं है। इस लिहाज से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज सुबह-सुबह अपोलो अस्पताल पहुंच कर घायल कार्यकर्ता विश्वंभर को तत्काल एंबुलेंस से चकरभाठा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया। दोपहर 3.00 बजे उन्हें दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट कर लिया गया। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिल्ली एम्स अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया था।
भाजपा प्रवक्ता की ओर से बताया गया है कि घायलों के चिकत्सा में होने वाले संपूर्ण व्यय का भार पार्टी वहन कर रही है। राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देश दिया गया है कि कार्यकर्ताओं के इलाज में किसी भी तरह से कोताही न बरती जाए।