Tue. Jul 22nd, 2025

इथियोपिया पहुंचा भारत का डेलीगेशन, सुप्रिया सुले कर रहीं लीड

भारत का डेलीगेशन इथियोपिया पहुंचा है. यह डेलीगेशन तीन दिन तक इथियोपिया में रहेगा और भारत का आतंकवाद को लेकर रुख इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर रखेगा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सांसद सुप्रिया सुले कर रही हैं. उनके साथ बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे.

भारत का आतंकवाद को लेकर रुख पूरी दुनिया के सामने रखने के लिए सर्वदलीय डेलिगेशन कई देशों में गया हुआ है. सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को इथियोपिया पहुंचा. इस मौके पर डेलीगेशन में सुप्रिया सुले के साथ राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे.

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को अटैक किया था. इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसी के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. हालांकि, अब भारत के नेताओं का डेलीगेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का आतंकवाद को लेकर रुख रख रहा है और पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब कर रहा है. इसी के चलते डेलीगेशन इथियोपिया पहुंचा.

3 दिन तक इथियोपिया में रहेगा डेलीगेशन

यह डेलीगेशन इथियोपिया में 3 दिन तक रहेगा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल विचारों का आदान-प्रदान करने और द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के लिए इथियोपियाई नेतृत्व, मीडिया, एजुकेशन सोसाइटी और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेगा.

Indian Delegation Ethiopia (1)

पूर्व पीएम के साथ अहम बैठक

डेलीगेशन ने 30 मई को इथियोपिया के पूर्व प्रधानमंत्री हैलेमारियम डेसालेगन के साथ अहम बैठक की. पिछले भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन में अहम भूमिका निभाने वाले हैलेमारियम ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने भारत के रुख के प्रति समर्थन की पुष्टि की और आतंकवाद के खिलाफ क्षेत्रीय और वैश्विक सहमति बनाने पर जोर दिया.

आतंकवाद पर भारत की जोरी टॉलरेंस पॉलिसी

डेलीगेशन को लीड कर रही सुप्रिया सुले और अन्य प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जोरी टॉलरेंस पॉलिसी को सबके सामने रखा. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद से लड़ने के लिए और पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का चयन किया. इसके लिए 7 प्रतिनिधिमंडल बनाए गए हैं जो 32 देशों का दौरा कर रहे हैं.

डेलीगेशन में कौन-कौन शामिल

इथियोपिया पहुंचे डेलीगेशन को सांसद सुप्रिया सुले लीड कर रही हैं. उनके साथ-साथ इस प्रतिनिधिमंडल में और भी नेता शामिल हैं.

  1. राजीव प्रताप रूडी – बीजेपी
  2. मनीष तिवारी – कांग्रेस
  3. अनुराग ठाकुर- बीजेपी
  4. लवु श्री कृष्ण देवरायलु तेलुगु देशम पार्टी
  5. विक्रमजीत सिंह साहनी आम आदमी पार्टी
  6. आनंद शर्मा कांग्रेस
  7. वी. मुरलीधरन बीजेपी
  8. राजदूत सैयद अकबरुद्दीन – यूएन में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि

About The Author