भारत बेहद मजबूत स्थिति में, वेस्टइंडीज मैच गंवा देगी..!

वेस्टइंडीज। भारत दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के सफाए की स्थिति में है। भारत ने पहली पारी में 552 रन बनाए। मैच में अभी पूरे 3 दिन शेष हैं।

पोर्ट आफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए। अब 3 दिन शेष है। वेस्टइंडीज टीम कि इन दिनों लचरता जगजाहिर है। उसे सर्वप्रथम फॉलोआन से बचने 239 रन बनाना होगा। अन्यथा की दशा में मैच (टेस्ट) बचाना मुश्किल हो जाएगा।

भारत के पास उम्दा गेंदबाज द्वय अश्विन एवं जडेजा हैं। दोनों ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान की कमर तोड़ कर रख दी थी। बहुत संभव है कि मेजबान दल इस टेस्ट में पहली पारी में ही समर्पण कर दे। और उसे फॉलोआन खेलना पड़े। ऐसी स्थिति में भारत 2-0 से वेस्टइंडीज का सफाया कर देगा।

संभावना है कि मैच का नतीजा चौथे दिन (रविवार) ही निकल जाएगा। भारत की पहली पारी में विराट के शतक साथ रोहित, यशस्वी, अश्वनी, जडेजा ने अर्धशतक बनाया। सच मायनो में देखे तो अश्विन, जडेजा अच्छे आल राउंडर हैं। लग रहा है कि भारत दूसरा टेस्ट पारी से जीत जाएगा। वेस्टइंडीज ऐसे खेल रही है मानो वह देश की ‘B’ या ‘C’ टीम हो।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews