Manipur Violence: मणिपुर में बढ़ते जा रही हिंसा, पुलिस कमांडो सहित चार और लोगों की मौत

Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि विष्णुपुर जिले के कांगवई इलाके में गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में दो समूहों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें मणिपुर पुलिस के एक कमांडो और एक किशोर सहित चार लोगों की मौत हो गई है।
सुरक्षा बलों के बफर जोन के बावजूद हुई गोलीबारी
उन्होंने बताया कि दोनों समुदायों को हिंसा करने से रोकने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा बफर जोन बनाया गया। हालांकि, इसके बावजूद भी इलाके में रात के दौरान गोलीबारी हुई। उन्होंने आगे कहा कि कल रात कई लोगों की भीड़ पहाड़ी से नीचे आई और कुछ गांवों को जलाने का प्रयास किया। भीड़ पहले गांव के बाहर इकट्ठा हुई, लेकिन स्थानीय लोगों के वापस जाने के अनुरोध के आगे भी नहीं झुकी। हालांकि, सुरक्षाबलों ने इस दौरान हिंसा करने वाले लोगों को जवाब दिया और किसी भी घर में आग लगाने से रोक लिया। Manipur Violence
गोलीबारी में तीन लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों ने कांगवई, सोंगडो और अवांग लेखई में एक दूसरे पर गोलीबारी की, जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोगों की मौत हो गई और घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कई इलाकों में रुक-रुक गोलीबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान शुक्रवार देर शाम मणिपुर पुलिस के एक कमांडो की चोट लग गई, जिसके बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि फौबाकचाओ इलाके में एक किशोर की हत्या कर दी गई। Manipur Violence