PM मोदी ने किस नेता ने किस अंदाज में विश किया न्यू ईयर, जानें क्या कहा?
नए साल के मौके पर राजनीति, नेताओं की शुभकामनाओं के रंग में रंगी दिखी। पीएम मोदी से लेकर अखिलेश यादव तक, किस नेता ने किस अंदाज में नए साल की बधाई दी और क्या संदेश दिया, इस आर्टिकल में पढ़िए।
Happy New Year: 2026 का नया साल नई उमंग लेकर आया है। इस खास मौके पर हर कोई अपनों को विश कर रहा है। उनके साथ खुशियां मना रहा है। इस बीच, हमारे राजनेताओं ने भी नए साल की मुबारकबाद दी है। किसी ने सबके स्वस्थ रहने की कामना की, किसी ने समृद्धि की बात की तो कोई नए साल में नए संकल्प लेने की बात कर रहा है। इस आर्टिकल में जानिए प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कैसे भारतवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री ने की अच्छी सेहत की कामना
पीएम मोदी ने पोस्ट किया, ‘आप सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! आगामी वर्ष आपके लिए अच्छी सेहत और समृद्धि लेकर आए, आपको प्रयासों में सफलता मिले और आपके सभी कार्यों पूरे हों। हमारे समाज में शांति और सुख के लिए प्रार्थना।
अखिलेश ने की नए प्रण की बात
वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पोस्ट किया, ‘नए साल का नया सवेरा, आशाओं का नया बसेरा, आइए नए रण के लिए नए प्रण लें। नया संकल्प ही नया कल लाता है। हम बदलेंगे तो सब बदलेगा! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!’
राहुल गांधी ने खुशियों की दुआ मांगी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पोस्ट किया, ‘आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलताएं लेकर आए। Wishing everyone a very Happy New Year 2026!’
जेपी नड्डा ने की समृद्धि की कामना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पोस्ट किया, ‘आप सभी को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नव वर्ष हर परिवार के लिए खुशियां, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।’
रक्षामंत्री ने किया राष्ट्र निर्माण का जिक्र
नए साल की बधाई देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पोस्ट किया, ‘2026 का स्वागत करते हुए, आशा है कि यह साल भारत के सामूहिक संकल्प को और मजबूत करेगा और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को नवप्रवर्तित करेगा। हमारी शाश्वत सभ्यतागत मूल्यों से प्रेरित होकर और नवाचार, आत्मनिर्भरता और एकता की भावना से ओतप्रोत होकर, आइए हम सब मिलकर भारत की सुरक्षा, समृद्धि और वैश्विक प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करने के लिए काम करें। प्रगति, सद्भाव और अटूट राष्ट्रीय गौरव से भरे इस वर्ष के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’

