CG BIG BREAKING: रायपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, एयरपोर्ट में हुआ जोरदार स्वागत

amit shah
Home Minister Amit Shah reached Raipur : रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं। बस्तर संभाग का दौरा करने के बाद आज उनका दुर्ग संभाग का दौरा है। विधानसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री का यह दौरा सियासी मायने में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
(Amit shah) अमित शाह के स्वागत के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी उनकी अगवानी करने पहुंचे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ भाजपा के कई नेता एवं कार्यकर्ता साथ रहे। पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पर लंच करेंगे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।
मगर अब खबर आ रही है कि वे एयरपोर्ट से सीधे भिलाई के लिए निकलेंगे। वहीं जाकर वह लंच करेंगे। बता दें कि वे दुर्ग जाकर पद्मश्री उषा बारले से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही दुर्ग में आयोजित जनसभा में चुनावी शंखनाद करेंगे।