Income Tax Raid: कानपुर-लखनऊ समेत यूपी में नामी ज्वैलर्स के प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

income-raid
Income Tax Raid Uttar Pradesh: ज्वैलर्स और बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर गुरुवार को बड़ी छापेमारी की गई। दिल्ली एनसीआर,लखनऊ,कानपुर और कोलकाता (Delhi NCR, Lucknow, Kanpur and Kolkata) समेत कई शहरों में ये छापेमारी चल रही है। कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक, ज्वैलर्स/बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर IT का छापा पड़ते ही दुकानों में हड़कंप मच गया।
कानपुर में कई बड़े ज्वेलर्स की जगहों पर आईटी की छापेमारी शुरू हुई। इसमें राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स पर छापेमारी शामिल है। फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड पर भी छापा डाला गया। एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर पर भी छापा पड़ा। संजीव झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर छापेमारी जारी की गई। कानपुर नगर में संजीव झुनझुनवाला एक बड़ा नाम है।
कानपुर के नयागंज में वागला बिल्डिंग में भी आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया पर भी आईटी की रेड पड़ी है। कानपुर के जुगल किशोर ज्वैलर्स के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी हुई है।
लखनऊ में भी कई जगह इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। कई ज्वैलर्स/कारोबारियों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ते ही दुकानों के शटर पूरी तरह खुलने के पहले ही बंद होने लगे। महानगर,अमीनाबाद चौक के कई ज्वैलर्स पर छापा पड़ा। महानगर लखनऊ में रिद्धि ज्वैलर्स पर आईटी का छापेमारी चल रही है। गुरुवार सुबह 6 बजे 3 गाड़ियों से IT टीम यहां पहुंची थी। रिद्धि ज्वैलर्स के कानपुर की सर्राफा की दुकान पर भी छापा पड़ा। सर्राफा कारोबारियों में इसको लेकर हड़कंप मचा है।