BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल खत्म, स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा में इन मांगों पर बनी सहमति

HADTAL KHATM

रायपुर। बेमियादी हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों नेअपना आंदोलन खत्म कर दिया है। वे कल सोमवार से काम पर लौटेंगे। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ हुई वार्ता के बाद हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का ऐलान किया।

गैर आर्थिक मांगों को पूरा करने का आश्वासन

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच सभी मांगों पर चर्चा हुई, जिसके बाद डिप्टी सीएम ने गैर आर्थिक मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। वहीं, आर्थिक मांगों पर जल्द विचार करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी टीएस सिंहदेव से आश्वासन मिलने के बाद आज से ही काम पर लौटने के लिए राजी हो गए हैं।

गौरतलब है कि राजधानी समेत प्रदेशभर के 60 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले छह दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। नवा रायपुर में तूता स्थित धरना स्थल पर बड़ा आंदोलन चल रहा था। यहां शनिवार को भी हजारों कर्मचारी धरना स्थल पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते रहे। स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वेतन विसंगति, नियमितीकरण समेत 24 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन चल रहा था।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वेतन वृद्धि संबंधी मांगों को पूरा करने में पहले ही असमर्थता जता दी थी। स्वास्थ्य कर्मियों से हुई उनकी बातचीत में भी यही बात निकल कर सामने आयी। और आखिरकार गैर आर्थिक मांगों को पूरा करने पर सहमति बनी। बहरहाल स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के ख़त्म हो जाने से प्रदेश में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं फिर से मुहैया होने लगेंगी, जो जरूरतमंदों के लिए बहुत ही राहत वाली खबर होगी।

स्वास्थ्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही वो इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे और फिर मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात भी कराया जायेगी। बता दें कि वेतन सुधार, संविदा तथा दैनिक वेतन भोगी स्वास्थ्य कर्मियों का नियमितिकरण, नियमित भर्तियों से पहले सभी संविदा व दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने, स्वास्थ्य कर्मचारियों को पुलिस विभाग की तरह 1 साल में 13 महीने का वेतन देने, ओपीडी समयावधि को 1 पाली में सुबह 8-2 करने, चार स्तरीय वेतनमान देने, तकीनीकी पदों हेतु 4 स्तरीय पदोन्नति चैनल, स्टाफ नर्स को 3-4 वेतन वृद्धि समेत 24 मांगें हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews