GADAR-2 V OMG-2 , एडवांस बुकिंग पर सनी देओल की फिल्म आगे
बॉलीवुड: Gadar 2 और OMG 2 को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह देगा जा रहा है। फैंस बेसब्री से इन दोनों फिल्मों का इंतज़ार कर रहे हैं। बॉक्सऑफिस पर ये किस तरह से धमाल मचाएगा ये तो वक़्त ही बातयेगा। फिल्म रिलीज होने से पहले ही ग़दर 2 के लिए 25 लाख की बुकिंग हो चुकी है, जबकि OMG 2 को 2 लाख की बुकिंग हुई है।
Gadar 2 Promotion: साल 2001 में जब सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा जब बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई तो इसने ना जाने कितने ही रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में सकीना को पाने के लिए पाकिस्तान में गदर मचाने वाले तारा सिंह की एक्टिंग की इतनी जबरदस्त तारीफ हुई कि आज भी लोग उस फिल्म के दीवाने हैं. वहीं अब जब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है तो फैंस के बीच में अभी से इसका बज्ज बना हुआ है |
फिल्म गदर 2 को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. फिर भी अमीषा पटेल और सनी देओल को चाहने वाले फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. गदर 2 को लेकर के बॉलीवुड एक्टर सनी देओल फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं|
गदर 2 के प्रमोशन की शुरुआत सनी देओल ने राजस्थान के लोंगेवाला बॉर्डर से की है. यहां पर वह आर्मी जवानों से मिलने पहुंचे हैं. वहां पर उन्होंने जवानों के साथ जमकर डांस किया है. फिल्म गदर टू के तारा सिंह यानी कि सनी देओल ने राजस्थान के लोंगेवाला बॉर्डर पर पहुंचकर जवानों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. इसके साथ ही उन्होंने जवानों के साथ पंजा लड़ा कर भी खूब मौज मस्ती की |
इस दौरान एक्टर सनी देओल ने एक से बढ़कर एक पोज दिए और उनके चेहरे की स्माइल वहां मौजूद सभी को काफी पसंद आई. सबसे मजेदार नजारा तो तब दिखा, जब सनी देओल ने आर्मी के जवानों के साथ जमकर ठुमके लगाए. सनी देओल का यह अंदाज देखकर उनके फैंस खुशी से गदगद हो उठे |
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म गदर 2 के प्रमोशन से पहले सनी देओल ने जमकर आर्मी के जवानों के साथ मस्ती की है. प्रमोशन के लिए पहुंचे सनी देओल ने कुर्ता पजामा पहन रखा था और साथ ही सिर पर पगड़ी बांध रखी थी. प्रमोशन के लिए बॉर्डर पर पहुंचे सनी देओल ने आर्मी के जवानों से मिलकर उनके हथियारों के बारे में भी अच्छी खासी जानकारी ली. देश के आर्मी जवानों के साथ में सनी देओल को क्वालिटी टाइम बिताता देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं|
OMG 2 को एडल्ट सर्टिफिकेट
अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ को आखिरकार सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल तो गया है, लेकिन ‘एडल्ट’ कैटेगरी में. धार्मिक एंगल वाली इस फिल्म का प्लॉट सेक्स एजुकेशन जैसे टॉपिक से डील करता है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने में काफी सोच-विचार किया. लेकिन दर्शकों पर फिल्म के आफ्टर इफेक्ट को लेकर, बोर्ड का इतना विचार करना बतौर ऑडियंस हमारे बारे में क्या कहता है?
आखिरकार अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर आ गया है. और जैसी उम्मीद थी, फिल्म के लिए जनता का शुरुआती रिएक्शन बहुत पॉजिटिव है. हालांकि, अब किसी फिल्म का ट्रेलर आए और सोशल मीडिया पर कुछ लोग उसमें नेगेटिव चीज न खोज निकालें, ऐसा होना असंभव सा हो चुका है. पिछ्ले कुछ समय में तो फिल्मों का विरोध सोशल मीडिया से शुरू होकर रियल जमीन पर भी खूब उतरने लगा है. तो अब ये बस कुछ देर का इंतजार ही है कि सोशल मीडिया पर ‘OMG 2’ के ट्रेलर पर भी कोई नया नेगेटिव ट्रेंड शुरू हो. और वो भी तब, जब अक्षय की फिल्म पहले ही बड़ी मुश्किल से सेंसर बोर्ड की ऊंची दीवारें लांघकर किसी तरह बाहर निकली है|
सेंसर बोर्ड की टेबल पर अटकी ‘OMG 2’
फैन्स थिएटर्स में 11 अगस्त को एक बड़ा क्लैश देखने के लिए तैयार थे. सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय की ‘OMG 2’ एक साथ थिएटर्स में रिलीज होनी हैं. जहां ‘गदर 2’ का ट्रेलर आ चुका था और जनता में फिल्म का माहौल बनने लगा, वहीं ‘OMG 2’ इस रेस में थोड़ा पीछे रह गई. फिल्म के पोस्टर, टीजर और गाने को तो जनता से सॉलिड रिस्पॉन्स मिला…लेकिन ट्रेलर नहीं रिलीज हुआ. रिपोर्ट्स बताती हैं कि रिलीज से करीब एक महीना पहले सेंसर बोर्ड ने ‘OMG 2’ देखी, लेकिन फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने की बजाय, इसे रिविजन कमिटी के पाले में डाल दिया|
कट्स, बदलाव और सुझाव
सेंसर बोर्ड से मेकर्स, फिल्म के लिए कम से कम ‘U/A’ सर्टिफिकेट चाहते थे. यानी 18 साल से कम उम्र के नाबालिग, किसी व्यस्क की गाइडेंस में फिल्म देख सकते हैं. जबकि बोर्ड इसे ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ पास करना चाहता था. यानी 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग ही फिल्म देख सकते हैं|
फिल्म को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, उसकी ऑडियंस का टाइप बदल देता है. फैमिली ऑडियंस ऐसी फिल्मों से बचती है जिनकी रेटिंग ‘A’ हो. क्योंकि एक तो वे अपने साथ बच्चों को थिएटर्स नहीं ले जा सकते. और बच्चे न भी हों तो परिवार के साथ ‘ऐसे’ टॉपिक पर फिल्म देखना लोगों को असहज कर देता है. ‘OMG 2’ जिस सेक्स एजुकेशन के टॉपिक पर बात कर रही है, वो सबसे ज्यादा अगर किसी के लिए जरूरी है तो टीनेजर्स के लिए. मेकर्स के नजरिए से भी देखें तो फैमिली ऑडियंस को पसंद आने वाली फ़िल्में थिएटर्स में सॉलिड कमाई करती हैं और लम्बी चलती हैं|
बताया जाता है कि बोर्ड की ओर से मेकर्स को ये सुझाव दिया गया कि कुछ बदलावों और कट्स के साथ ‘OMG 2’ को ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया जा सकता है. अलग-अलग रिपोर्ट्स में बोर्ड के सुझाए कट्स की गिनती 20-30 तक बताई जाती है. सेंसर बोर्ड के सुझावों में से एक ये भी बताया गया कि अक्षय कुमार के किरदार को कहानी में, भगवान शिव नहीं, उनका मैसेंजर दिखाया जाए. लेकिन हर फिल्म की स्टोरीटेलिंग का एक फ्लो होता है. मेकर्स का पक्ष ये था कि जितने बदलाव बताए जा रहे हैं, उनसे फिर पूरी फिल्म प्रभावित होगी |