Weather Alert: असम-गुजरात सहित कई जगह बाढ़ के हालात, 13 राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट

Weather Alert: भारत के कई राज्यों में मानसून के दस्तक देने के बाद से बारिश का दौर जारी है। कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। असम, गुजरात सहित देशभर के कई राज्यों में बारिश आफत बनी हुई है। गुजरात के जूनागढ़, जामनगर जैसे जिले जलमग्न हो चुके हैं। यहां भारी बारिश के कारण एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, जस्थान, दिल्ली, यूपी, बिहार के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में तो जन-जीवन थोड़ा-बहुत परेशान हुआ है, लेकिन पहाड़ी राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई में भी बारिश का सितम जारी रहेगा।

गुजरात के 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात
गुजरात में बीते दिनों से भारी बारिश के कारण अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के जूनागढ़, कच्छ, जामनगर, वलसाड, मेहसाणा, सूरत और नवसारी जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। SDRF और एयरफोर्स को रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन में तैनात किया गया है। हिमाचल में पिछले एक हफ्ते में 24 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में एक ऑटो चालक की ड्रेनेज में गिरने से मौत हो गई। गुजरात सहित इन तीन राज्यों में 35 मौतें हो चुकी हैं।

13 राज्यों में भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए परिस्थिति अनुकूल बनती दिख रही है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में बिहार सहित 13 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएडी ने आज मुंबई, गुजरात, हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है।

पहाड़ों पर घूमने आए हजारों लोग फंसे
उत्तराखंड सहित पहाड़ी इलाकों में भी बारिश के आसार है। पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश भूस्खलन तेज हो गया है। कई सड़कें बंद हो गई है। इससे पहाड़ों पर घूमने आए हजारों लोग फंसे हैं। बारिश ने नदियों के जलस्तर को भी बढ़ा दिया है। इससे कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

भूस्खलन से 126 रास्ते बंद
उत्तराखंड में भी नदियों का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। कई मुख्य मार्ग समेत कुल 126 रास्ते बंद हैं। चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो गई है। इधर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में आगे भी बारिश की आशंका जताई है।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
आईएमडी का कहना है कि 2 से 6 जुलाई के बीच उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। वहीं, पूर्वी यूपी में भी 4 से 6 जुलाई के बीच अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 5 और 6 जुलाई को बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि छत्तीसगढ़ में 4 से 6 जुलाई के बीच अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल.माहे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews