जिले में बढते ऑनलाइन ठगी जैसे मामलों को रोकने पुलिस की अनोखी पहल, नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रो होगी मुनादी

फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, विज्ञापन को भी माध्यम बनाए

रायपुर। राजधानी समेत राज्य भर में लूट-डकैती, मर्डर, चोरी, चाकूबाजी आदि वारदातों की तुलना में धोखा, झांसी, भय, ठगी, ग्रह -नक्षत्र, कुंडली खराब होने के नाम पर कथित तांत्रिक क्रियाकर्म आदि का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जिसे पुलिस- प्रशासन नहीं बल्कि व्यक्ति खुद से सावधान, सचेत रहकर रोक सकता है।

देखने -सुनने में आ रहा है कि रोज या एकाध दिन की आड़ में धोखा देकर, झांसे में रखकर, कथित ग्रह- नक्षत्र कुंडली खराब होने, परिवार-खानदान में अनर्थ, मृत्यु होने, नौकरी, लाटरी लगने-लगाने, हसीना से दोस्ती यारी प्रेम कराने, प्यार- मोहब्बत करने, आदि विभिन्न समस्याओं का निपटारा गारंटी के साथ कराने की बात कह झांसे में डाल हजारों-लाखों रुपए की ठगी की जा रही हैं। हैरानी वाली बात तो यह है कि अपने हाथों में हजारों रुपए कीमत वाला मोबाइल 24 घंटे रखने वाले युवा सबसे ज्यादा ठगे जा रहे हैं। जो अपने आप को स्मार्ट बताते फिरते रहते हैं। जिनके मोबाइल फोनों में बाकायदा पल-पल की दुनिया भर की अपडेट खबरें लगातार आती रहती हैं।

राजधानी रायपुर में बीते कल में रोज एक युवती सवा लाख ठगी का शिकार हुई। उसके एक दिन पूर्व कोरबा-जांजगीर से सशस्त्र बल का जवान 3 लाख गंवा बैठा, तो 3 दिन पूर्व रायपुर का व्यक्ति 40 लाख गंवा बैठा। इसी तरह दर्जनों लोग पिछले माह भर में राज्य के अंदर ठगे गए।

ठग, लुटेरे, बदमाश तांत्रिक, बाबा, पुलिस अधिकारी, बैंक अधिकारी, आयकर, सीबीआई, बनकर ठगी कर रहे हैं। हैरत इसके बाद भी कान खड़े नहीं होते 24 घंटे मोबाइल कान से चिपकाए – हथेली में थामें लोगों के।

राज्य सरकार, जिला प्रशासन, स्थानीय नगरीय, पंचायत, आदि निकाय उक्त लापरवाह, कथित बिंदास, बेफ्रिक, शार्टकट, पूजा-पाठ, बाबा, तंत्र -मंत्र ज्योतिष से क्रियाकर्म कर सफलता प्राप्त करने समस्याओं का निपटारा चाहने वालों को झांसे से बचाने एक सस्ता उपाय करे। तमाम गांव, ग्राम, पंचायतों, ब्लाक, तहसील, जिलों के चौक चौराहों, सड़कों, खंभो, आटोरिक्शा, बसों में बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स, लगवाए। गांव -गांव, शहर -शहर मुनादी कराए। मुनादी कर सचेत करें। समाचार, पत्र-पत्रिकाओं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पोर्टल आदि न्यूज एजेंसियों में विज्ञापन दे। इसके साथ ही अख़बारों, समाचार, पत्र-पत्रिकाओं, ई. मिडिया आदि में किसी भी बाबा, साधु-संत, फकीर, ज्योतिष आदि का समस्या निवारण दावा वाला विज्ञापन प्रतिबंधित करें। जनहित -राज्यहित में यह कदम उठाना अब जरूरी हो गया हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews