पहला टेस्ट भारत क्या पारी से जीत हासिल करेगा, वेस्टइंडीज की अपने घर में हालत पतली

रायपुर। भारत ने वेस्टइंडीज पर पहले टेस्ट मैच के पहले पहले दिन खासा पकड़ बनाने के उपरांत दूसरे दिन गुरुवार को शिकंजा और कस दिया है,अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो भारत तीसरे या चौथे दिन विजय हासिल कर लेगा।
डोमिनिका में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज महज 150 रनों पर पहले दिन सिमट गई थी। तभी भारत की जीत की संभावना शुरू हो गई। जो दूसरे दिन गुरुवार को और बढ़ गई जब उसने महज 2 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना लिए थे। पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा एवं नए पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक दिया। विराट उनका साथ दे रहे हैं। शायद रोहित ने फार्म में वापसी कर ली है या वेस्टइंडीज की लचर गेंदबाजी का फायदा उठा हाथ धोया हैं।
तीसरे दिन भारत अगर 450 का आंकड़ा छूकर पारी घोषित कर दे। तो 300 रन की लीड के विरुद्ध वेस्टइंडीज की हार सुनिश्चित हो जाएगी। फिलहाल ज्यादा संभावना वेस्टइंडीज की पारी से हार की है। भारतीय गेंदबाज अश्वनी-जडेजा की जोड़ी के आगे वेस्टइंडीज टिक नहीं पाई थी। जबकि तेज गेंदबाजों ने पूरे पत्ते नहीं खोले थे। देखना होगा क्या कोहली भी लगे हाथ सेंचुरी मारते हैं।