महिला विधायक ने इंजीनियर को मारा थप्पड़, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

Female MLA slapped engineer
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक महिला विधायक द्वारा सार्वजनिक रूप से एक सिविल इंजीनियर को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में मीरा भायंदर के विधायक गीता जैन मीरा भायंदर महानगरपालिका के दो इंजीनियरों को कुछ संरचनाओं को गिराने के लिए गाली देते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला विधायक पहले तो सबके सामने मीरा-भाइंदर महानगरपालिका के कर्मचारियों को फटकारती हैं। इसके बाद वह थप्पड़ जड़ते हुए अपशब्द भी कहती हैं।
इंजीनियर को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो
बताया जा रहा है कि मीरा-भाइंदर के काशीमीरा इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही थी। इसी से बीजेपी विधायक गीता जैन एक जूनियर इंजीनियर पर भड़क गई और उसे अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मार दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो इस पर विवाद खड़ा हो गया। विवाद बढ़ता देख गीता जैन ने सफाई देते हुए बताया कि आखिर किन स्थितियों में उन्होंने हाथ उठाया था।
गीता जैन ने दी ये सफाई
गीता जैन ने कहा कि सरकार के आदेश के मुताबिक, बारिश के मौसम में किसी भी घर को नहीं तोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके बावजूद ये लोग एक महिला का घर तोड़ रहे थे। महिला ने मुझसे मदद मांगी। मैने जब इनसे सवाल पूछा तो यह हंस रहे थे। गीता जैन ने कहा कि पीड़ित महिला रो रही थी और उन्हीं के सामने ये हंस रहा था। इससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने थप्पड़ जड़ दिया।