बेटी के रिश्ते से खुश नहीं था परिवार, पिता और भाई ने मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

दिल्ली के जाफराबाद में सोमवार को एक शख्स ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर बेटी के प्रेमी पर हमला कर दिया। तीनों ने चाकू ने लड़के की गर्दन और छाती पर कई वार किए। इससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सलमान (25 साल) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया- लड़की के परिजन सलमान से उसके रिश्तों को लेकर खुश नहीं थे।
पहले मारपीट की, फिर चाकुओं से वार किए
घटना शाम 5 बजे जाफराबाद के कल्याण सिनेमा के पास गली नंबर 2 की है। सलमान दो दोस्तों के साथ बाइक से गुजर रहा था, तभी लड़की के पिता औक दो भाइयों (जिनमें एक नाबालिग है) ने सलमान को रोककर उसके साथ मारपीट की। सलमान बाइक से नीचे गिर गया। फिर तीनों ने सलमान की गर्दन और छाती पर चाकू से कई वार किए। इससे सलमान की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद मौके के वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें सलमान का शव सड़क के किनारे पड़ा दिख रहा है। शव के कपड़े खून से सने हैं। मौके पर पुलिस और लोगों की भीड़ है। एक महिला रोती हुई नजर आ रही है, जिसे लोग संभाल रहे हैं। पुलिस के अधिकारियों ने बताया, शुरुआती जांच में पता चला है कि सलमान एक लड़की के साथ दो साल से रिलेशन में था। लड़की के परिजन को उनके रिश्ते से आपत्ति थी। ऐसे में लड़की के पिता मंजूर ने अपने बेटे मोहसिन और एक नाबालिग बेटे के साथ मिलकर सलमान की हत्या कर दी।