किसान हुआ बर्बाद! रातो रात खेत से चोरी हुए 2.5 लाख रुपये के टमाटर

देश में टमाटर की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देशभर में टमाटर के दाम 100-150 रुपये प्रति किलो तक पार हो गए हैं। पिछले कुछ समय से टमाटर (Tomato Price Hike) के बढ़े दामों के बाद मुनाफाखोरों ने भी इसकी कालाबाजारी करना शुरू कर दिया है। अब खेतों से टमाटर चोरी (Tomato Crop Theft) के मामले भी सामने आने लगे हैं। कर्नाटक के हासन जिले में चोरों ने एक किसान के खेत से लाखों रुपये के टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया है।
2.5 लाख रुपये के टमाटर हुए चोरी –
कर्नाटक के हासन जिले के हलेबीडु पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक महिला किसान ने आरोप लगाया कि गत 4 जुलाई की रात को उसके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए। महिला किसान धरानी ने आरोप लगाया कि उसने 2 एकड़ की जमीन पर टमाटर उगाये थे। और अब टमाटर की फसल भी काटने के लिए तैयार हो चुकी थी। इसको बाजार में ले जाने की योजना बनाई थी।
कर्ज लेकर उगाये थे टमाटर –
महिला किसान ने बताया कि बेंगलुरु में टमाटर के दाम 120 रुपए प्रतिकिलो में बिक रहा है। ऐसे में उन्होंने योजना बनाई थी कि फसल को काटकर बाजार में बेच दिया जाए। उसका कहना है कि सेम की फसल तैयार करने में भी उनको भारी नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं टमाटर उगाने के लिए भी उनको कर्ज लेना पड़ा था
50-60 बोरी टमाटर ले गए चोर –
इस बार उनकी टमाटर की फसल बहुत अच्छी हुई थी और मार्केट में टमाटर के ऊंचे दामों की वजह से उनको अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद थी। लेकिन चारों ने उनको बर्बाद कर दिया और पूरी फसल को चोरी करके ले गए। धरानी का कहना है कि चोर करीब 50-60 बोरी टमाटर चोरी करके ले गए और बाकी खड़ी फसल को भी नष्ट कर दिया है। इस मामले में हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
Shocking! Tomatoes worth Rs 2.5 lakh stolen from farm in Karnataka. An upset farmer alleged that tomatoes worth Rs 2.5 lakh were stolen from his farm field. In Bengaluru, the price of tomatoes crossed Rs 120 per kg. #Karnataka #TomatoPriceHike #tomatostolen #bengaluru pic.twitter.com/2xqx5K16S2
— E Global news (@eglobalnews23) July 6, 2023