Entertainment: प्रेग्नेंट Disha Parmar को पति ने दिया बेहद कीमती गिफ्ट, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े कुछ सितारे अपनी लविंग केमिस्ट्री से लाखों कपल्स को इंस्पायर करते हैं। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) भी उन्हीं में से एक हैं। राहुल वैद्य और दिशा परमार टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं। डिनर डेट पर जाना हो या फिर एक-दूसरे को सरप्राइज देना हो, ये कपल अपने प्यार को जाहिर करने में थोड़ा भी हिचक महसूस नहीं करता है।

दरअसल जल्द ही राहुल और दिशा अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं। इन सबके बीच राहुल वैद्य अपनी प्रेग्नेंट वाइफ पर प्यार बरसाते हुए उनके लिए कुछ ना कुछ स्पेशल करते ही रहते हैं। फिलहाल सिंगर ने अपनी एक्ट्रेस वाइफ को बेहद एक्सपेंसिव गिफ्ट दिया है।

बड़े अच्छे लगते हैं 3 एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति राहुल वैद्य से मिले एक्सपेंसिव गिफ्ट की झलक शेयर की है। वीडियो में दिशा ने राहुल द्वारा गिफ्ट में दी गई एक शानदार रोलेक्स घड़ी दिखाई, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये हैं। एक्ट्रेस ने राहुल के इस सरप्राइज गिफ्ट के लिए खुशी और आभार जाहिर किया।

https://www.instagram.com/p/CurJ7IOI1Dv/

पहली रोलेक्स घड़ी पाकर गदगद हुईं एक्ट्रेस –
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा परमार ने अपनी पहली रोलेक्स घड़ी पाकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘तुम्हारा वक्त अब बदलने वाला है।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा, “मेरे बच्चे ने मुझे मेरी पहली रोलेक्स दी और मैं शांत नहीं रह सकती! थैंक्यू राहुल वैद्य… लेडी बहुत खुश है!”

दिशा परमार प्रोफेशनल लाइफ –
दिशा परमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से की थी। इस शो में एक्ट्रेस ने नकुल मेहता के साथ एक्टिंग की थी और उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद उन्होंने ‘वो अपना सा’ सहित कई सीरियल किए। दिशा ने एकता कपूर के हिट शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के लिए नकुल के साथ फिर से काम किया। फिलहाल ये जोड़ी एक बार फिर ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में नजर आ रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews