Sat. Jan 3rd, 2026

बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 9 लोगों की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

पटनाः बिहार में मानसून (monsoon)की एंट्री के बाद लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। लेकिन कुछ लोगों के लिए ये मुसीबत का सबब भी बन रही है। दरअसल बिहार के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के बीच वज्रपात (lightning) की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इस बीच मंगलवार को राज्य के 7 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि चपेट में आने से कई घायल हो गए। वहीं आकाशीय बिजली राज्य में हुई 7 मौतों पर शोक जताते हुए सीएण नीतीश कुमार (nitish kumar) ने मुआवजे का ऐलान किया है।

24 घंटों में राज्य में भारी बारिश का अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बिजली गिरने (lightning) से बांका और बक्सर में दो-दो तथा रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद जमुई और भागलपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।

24 घंटों में राज्य में भारी बारिश का अलर्ट
मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम में पूरी सावधानी बरतने की अपील की है। खराब मौसम के दौरान वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें। खराब मौसम के दौरान घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें। गौरतलब है कि राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

About The Author

Happy New Year 2026!