CM शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से की मुलाकात, धोए पैर, कहा ‘आज से तुम मेरे मित्र हो’
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी दशमत रावत पर एक भाजपा कार्यकर्ता के बेशर्मी से पेशाब करने की घटना के बाद से सियासत गरमाई हुई है। पीड़ित दशमत रावत भोपाल मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पैर धोकर सीधी कांड के पीड़ित का सम्मान किया। साथ ही घटना पर सीएम ने दुःख व्यक्त किया और कहा कि मन द्रवित है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने पीड़ित दशरथ से माफी भी मांगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से बात की। सीएम ने पूछा कि बच्चे पढ़ रहे हैं? छात्रवृत्ति मिलती है? कोई परेशानी हो तो मुझे बताना है। बेटी लाडली लक्ष्मी है। पत्नी को लाडली बहना का लाभ मिल रहा है? आवास योजना का लाभ मिल रहा है? सीएम ने कहा कि बेटी को पढ़ाना है। बेटियां आगे बढ़ रही हैं। दशमत ने सीएम को बताया कि वह पल्लेदारी का काम करता है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित से कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ। मैं माफी चाहता हूं। मेरे लिए जनता ही भगवान समान है। सीएम ने दशमत को सुदामा कहते हुए कहा कि तुम अब मेरे दोस्ते हो।
बता दें की, आरोपी नेता प्रवेश शुक्ला के घर पर प्रशासन ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद रात को कांग्रेस नेता पीड़ित के घर धरने पर बैठ गए। वे आरोपी का घर पूरी तरह से तोड़ने की मांग कर रहे हैं। सीधी से बीजेपी विधायक केदार शुक्ला और पार्टी के अन्य नेता भी पीड़ित के घर पहुंच गए। दोनों ही दल के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इससे पहले आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एनएसए लगाया गया है। बुधवार को उसे जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। प्रवेश पर नशे की हालत में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का आरोप है।
Madhya Pradesh CM #ShivrajSinghChouhan apologies to labourer Dasmat Rawat. Accused #PraveshShukla who urinated on Rawat is in jail. CM meets Rawat in his official residence & discussed everything about the shameful act by reaching out to victim. #SidhiViralVideo #SidhiUrineCase pic.twitter.com/72p9SDIIWJ
— E Global news (@eglobalnews23) July 6, 2023