इन जिलों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, डेम के 14 गेट खोले जाने से दिखेगी रौद्र रूप
सम्बलपुर। ओड़िशा, पिछले कुछ दिन से हो रही भारी बारिश ने ओड़िशा राज्य की समस्या बढ़ा दी है। संबलपुर स्थित हीराकुंड बांध में सामान्य से ऊपर चिन्हांकित रेखा के करीब जल भराव की स्थिति होने से बांध के 14 गेट खोल दिए गए हैं। जिससे महानदी अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही है। इसके साथ ही प्रशासन ने कई जिलों को अलर्ट जारी किया है।
ओडिशा में हीराकुंड बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से महानदी से जुड़े नदियों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गयी है। इससे महानदी तट के आस-पास बसे जिलों के निचले भागों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि इसे लेकर कई जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि हीराकुंड बांध के14 गेट खोलकर पानी छोड़े जा रहे हैं।पिछले दो दिनों से ना केवल हीराकुंड बांध के ऊपरी मुहाने, बल्कि निचले मुहाने पर भी भारी बारिश की वजह से यह खतरा पैदा हो सकता है।
इन जिलों को किया गया अलर्ट
महानदी की शाखा नदियों और नालों का पानी निचले इलाकों में खतरा बन सकता है। इसे लेकर संबलपुर समेत सोनपुर, बऊद, नयागढ़ और कटक जिला प्रशासन को खास तौर पर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
बुधवार को खोले गए थे दो गेट
गुरुवार को हीराकुंड बांध नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर तक हीराकुंड बांध के जलभंडार का जलस्तर अपने अधिकतम क्षमता 630 फुट तक पहुंच जाने के बाद बांध का दो गेट खोला गया था, लेकिन ऊपरी मुहाने पर भारी बारिश को देखते हुए गुरुवार की सुबह और आठ गेट खोले गए। उसी दिन दोपहर के समय और चार गेट खोलने पड़े। फिलहाल, बांध के बायीं तरफ के नौ और दाईं तरफ के पांच गेटों से महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है।
गुरुवार को जलस्तर 628.58 फुट किया गया था दर्ज
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम छह बजे तक बांध के जलभंडार का जलस्तर 628.58 फुट रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान बांध के जलभंडार में प्रति सेकंड 2 लाख 19 हजार 334 घनफुट पानी प्रवेश कर रहा था, जबकि बांध के 14 गेट से प्रति सेकंड 2 लाख 67 हजार 069 घनफुट पानी महानदी में छोड़ा जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह से लेकर गुरुवार की सुबह तक बांध के ऊपरी मुहाने पर 36.71 मिमी और निचले मुहाने पर 67.04 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।