राजस्थान में बर्बाद हो रहे फसल, बिजली-पानी की आपूर्ति से लोग हुए परेशान

राजस्थान। प्रदेश में कई दिनों से बिजली कटौती और पानी की आपूर्ति से लोग परेशान हो रहे है। शहरी उपभोक्ताओं के साथ-साथ बिजली-पानी कटौत से किसान भी परेशान हो रहे हैं। किसानों को खेत की सिचाई के लिए बिजली नहीं मिल पा रहा है। किसानो ने फांसी लगाने की चेतावनी दी है।
इस साल अगस्त में काम बारिश होने से राजस्थान के कई जिलों में पानी और बिजली की समस्या सामने आ रही है। जिसके लिए किसानो ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। किसानो द्वारा नारेबाजी कर समय पर बिजली देने की मांग की। राजधानी जयपुर, चूरू, बूंदी, अलवर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर सहित कई अन्य जिलों में भी समस्या हो रही है।
दरअसल, बीसलपुर में लाइन ब्लॉकेज की समस्या हो जाने से जयपुर में 2 दिन तक पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। प्रशासन का कहना है की अगले 30 घंटों तक लोगों को पानी के लिए परेशान रहना पड़ सकता है। यह तीन महीनों में तीसरा मौका है जब बीसलपुर जल सप्लाई का शटडाउन हो गया हो। इसके कारण आम लोगो को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है।
चूरू में भी पिछले एक महीने से किसानो को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिसके वजह से फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है। सरदारशहर उपखंड में छह घंटे बिजली की बजाए 15 हजार कृषि कनेक्शनों को मात्र 1 से 2 घंटे बिजली दी जा रही है। बूंदी जिले में भी लोग अघोषित बिजली कटौती व ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं से त्रस्त हैं।