Sat. Apr 26th, 2025

सिरफिरे युवक ने सरेआम लड़की पर हाशिए से किया वार, लोगो ने बचाई छात्रा की जान

सिरफिरे युवक कहां किस महिला पर अचानक हमला कर दें यह कहा नहीं जा सकता है। इन दिनों ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। पुणे के सिवनी में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां शहर के एलआईवी चौक में दिनदहाड़े एक युवक ने रास्ते से जा रही युवती पर चाकू से वार कर दिया। इससे युवती घायल हो गई। वहीं मौके पर एकत्रित लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय पीड़िता सड़क पर अपने एक दोस्त के साथ स्कूटर पर यात्रा कर रही थी। वहीं 22 वर्षीय हमलावर शांतनु एल जाधव एक मंदिर के पास उसके इंतजार में बैठा था, उसने उससे रोड पर चलते बात करने की मांग की। जब लड़की ने बात करने से इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में अपने बैग से दरांती निकाली और उस पर हमला कर दिया। वहा से गुजर रहे लोग भी इस घटना को देखकर चौंक गए। जबकि लड़की का दोस्त, जिसे उसने धमकी दी थी, वह विपरीत दिशा में भाग गया।

घायल लड़की ने जाधव को धक्का देने की कोशिश की, चिल्लाई, अपने कॉलेज की ओर भागने लगी] लेकिन वह उसके पीछे झपटा और हथियार से उस पर कम से कम दो बार हमला किया, जिससे उसके हाथ और सिर पर चोट आई। तभी, वहां से गुजर रहे एक अन्य स्थानीय छात्र लेशपाल जावलगे ने देखा कि लड़की के कपड़ों पर खून लगा है और वह चिल्ला रही है। जाधव उसका पीछा कर रहा है। तभी जावलगे ने जाधव का पीछा किया, और उसे सड़क पर गिरा दिया। अन्य लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और जाधव को पकड़ने में जावलगे की मदद की। लोगों ने पकड़कर जाधव को सदाशिव पेठ पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस ताजा घटना से शहर के लोग हैरान हैं और महिलाओं की सुरक्षा पर नए सवाल खड़े कर दिए।

पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लड़की ने पुलिस को बताया कि वह जाधव को जानती थी, लेकिन वह कुछ समय से उसे परेशान कर रहा था। उसने मेरे को शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन मैंने उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। जिसके बाद वह मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। मैंने उसके परिवार से भी इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

 

About The Author