ED की कार्रवाई से कांग्रेस में आक्रोश, प्रदेशभर में पुतला दहन का ऐलान

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर हुए ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसी आज पूरे प्रदेशभर में भाजपा और ED का पुतला दहन करेगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर Enforcement Directorate (ED) द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में भाजपा और ED का पुतला दहन करने का ऐलान किया है। कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि भाजपा और ED मिलकर प्रदेश में राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे हैं।
कांग्रेस ने दावा किया कि यह कार्रवाई सिर्फ भूपेश बघेल के खिलाफ राजनीतिक बदला लेने के उद्देश्य से की जा रही है। इस मामले में ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी किया है। उन्हें आज ED के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ED अधिकारियों का कहना है कि वे चैतन्य बघेल से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूछताछ करेंगे।
कांग्रेस के नेता इसे एक तरह से राजनीतिक साजिश मानते हुए विरोध में उतरे हैं। प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता आज ED और भाजपा के पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा और ED मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं और यह कार्रवाई बेमन और बदले की भावना से की गई है। प्रदेश में इस घटना को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है, और कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद मामला और गर्माने की संभावना है।