Gorakhpur News : सीएम योगी का गोरखपुर दौरा, गुरु पूर्णिमा पर गोशाला में गुड़ खिलाते आए नजर
Gorakhpur News : गुरु पूर्णिमा पर गोरक्षनाथ पीठ में बड़ा आयोजन हो रहा है। यहां नाथ संप्रदाय से जुड़े लोग बड़ी संख्या में पहुंचे । गोरक्ष पीठाधीश्वर और सीएम योगी अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिए । सुबह 5 बजे योगी ने गोरक्षपीठ में अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद गोशाला में गौवांश को गुड़ खिलाया।
गोरक्ष पीठ के ब्रह्मलीन गुरुओं की पूजा कर लिए आशीर्वाद
गुरु पूजा सुबह 5 बजे से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री पहले गुरु गोरक्षनाथ के मंदिर में जाकर विधि-विधान से उनकी पूजा किये, और उनके चरणों में मंदिर का खास रोट का प्रसाद अर्पित किया । उसके बाद बारी-बारी से योगिराज बाबा गंभीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ सहित पीठ के सभी ब्रह्मलीन महंतों के समाधि स्थल पर जाकर उनकी विशेष पूजा किए और आशीर्वाद लिए।
मंदिर में हुई सामूहिक आरती
वहीं, गुरुपूजा का समापन सुबह 6.30 बजे हुआ। इसके साथ ही यहां सामूहिक आरती भी हुई। गुरुपूजा के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ खुद गुरु की भूमिका में रहे। वे देश के विभिन्न हिस्सों से आए अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिए।
अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिए योगी
आशीर्वाद कार्यक्रम मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार सुबह 10.30 बजे से आयोजित हुआ। एक घंटे के इस कार्यक्रम में गुरु महिमा के भजन गूंज रहे थे। भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री शिष्यों को आशीर्वचन से अनुग्रहीत किए। कार्यक्रम के अंत में सहभोज सम्पन्न हुआ।सहभोज में गुरुपूजा का प्रसाद ज्यादा से ज्यादा लोग ग्रहण कर सकें इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से कई स्थानों पर इसका इंतजाम किया था।