Sat. Apr 26th, 2025

CM भूपेश बघेल ने मितान योजना का लिया लाभ, पोते का कराया आधार पंजीयन

cm bhupesh baghel mitan yojna

cm bhupesh baghel mitan yojna

Raipur. सीएम भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी मितान योजना ( Mitan yojna ) की चर्चा हर ओर है। लोग इस योजना का भरपूर लाभ ले रहे हैं। इस सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने सरकार की इस योजन का लाभ लिया। मुख्यमंत्री ने अपने पोते का मितान योजना से आधार पंजीयन कराया। इसकी जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है।

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर कहा कि आप सबकी तरह ही आज मेरे भी घर ‘मितान’ ने पहुंचकर मेरे पौत्र का आधार पंजीयन किया है। अब सिर्फ़ एक कॉल पर इतनी सुविधाएं मिलने पर सबको सुगमता हो रही है, यह देखकर संतोष है। मितान योजना का लाभ पाने के लिए 14545 पर कॉल करें।

बता दें कि मितान योजना का लाभ अब प्रदेश के सभी 44 नगर पालिकाओं में मिल रहा है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की था। इससे पहले ये योजना सिर्फ 14 नगर निगमों में ही संचालित थी।

 

About The Author