छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारम्भ करेंगे CM बघेल, जिलों में उद्घाटन की इन्हें दी गई जिम्मेदारी

रायपुर। हरेली त्योहार के मौके पर 17 जुलाई को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत एक साथ सभी जिलों में होगी, जिसे लेकर मंत्री और संसदीय सचिव- विधायकों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत करेंगे, वहीं चरणदास महंत सक्ती, ताम्रध्वज साहू महासमुंद, रविंद्र चौबे दुर्ग, कोरबा में विनय जायसवाल, जयसिंह अग्रवाल कोरिया, प्रेमसाय सिंह सूरजपुर, राजनांदगांव में अमरजीत भगत, सरगुजा में टीएस सिंहदेव, बिलासपुर में विकास उपाध्याय, कवर्धा में मोहम्मद अकबर, दंतेवाड़ा मोहन मरकाम, कवासी लखमा को सुकमा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत करेंगे।
देखिये सूची :