अस्वस्थ होने के कारण सीएम बघेल नहीं हुए योग कार्यक्रम में शामिल, ट्वीट कर लोगों से की ये खास अपील…

CM Baghel did not attend the yoga program due to being unwell
International Yoga Day : रायपुर. योग दिवस पर नहीं पहुंच पाने की वजह सीएम भूपेश ने ट्वीट कर बताई हैं। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि “आप सब जानते हैं कि मैं प्रतिदिन योग करता हूँ। सभी साथियों की तरह प्रतिवर्ष मैं भी योग दिवस पर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस अभियान का हिस्सा बनता हूँ।
लेकिन इस बार थोड़ी अस्वस्थता के कारण योग नहीं कर पा रहा हूँ, इसलिए आज की तस्वीर भी साझा नहीं कर पा रहा हूँ। ठीक होते ही मैं पुनः योग शुरू करूँगा। आप सब प्रतिदिन योग करें, योग को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाएँ।”
बता दें योग दिवस के अवसर पर राजधानी में भी योगासन का कार्यक्रम रखा गया था। राजधानी के जोरा मैदान में महिलाओं बच्चे सहित 21 हजार लोग जुटे थे। सीएम भूपेश इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश भी शामिल होने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते वो शामिल नहीं हो पाए थे।
आप सब जानते हैं कि मैं प्रतिदिन योग करता हूँ। सभी साथियों की तरह प्रतिवर्ष मैं भी योग दिवस पर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस अभियान का हिस्सा बनता हूँ।
लेकिन इस बार थोड़ी अस्वस्थता के कारण योग नहीं कर पा रहा हूँ, इसलिए आज की तस्वीर भी साझा नहीं कर पा रहा हूँ। ठीक… pic.twitter.com/xppzJMmfMm
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 21, 2023