CJI DY Chandrachud: पूर्णतः डिजिटल है CJI चंद्रचूड़ का चेम्बर, खुद ही देते हैं ईमेल का जवाब

CJI DY Chandrachud:

CJI DY Chandrachud: मुख्य न्यायाधीश (CJI ) धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ का दफ्तर पेपर लैस है। उनकी मेज के एक कोने में अन्य गैजेट्स के साथ डेस्कटॉप भी मौजूद है।

CJI DY Chandrachud रायपुर। देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (CJI ) धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ का दफ्तर पेपर लैस है। उनकी मेज के एक कोने में अन्य गैजेट्स के साथ डेस्कटॉप भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि हमारी सभी फाइलें अब ई-फाइलें हैं। लैपटॉप और कंप्यूटर पर उपयोग करना बहुत आसान है। कोर्ट की तरह उनका चैंबर भी डिजिटल हो गया है।

CJI का आफिस हुआ डिजिटल

दरअसल, एक निजी टीवी चैनल ने ततसंबंधी खबर देते हुए बताया है कि CJI चंद्रचूड़ के दफ्तर की सभी फाइल्स ई फाइल्स है। लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल बेहद आसान है। CJI खुद ही अपने ई मेल का जवाब देते हैं। केस फाइल्स पर काम करते हैं। खास बात यह भी है कि वे लैपटॉप की मदद से ही निर्देश जारी करते हैं। डी वाई चंद्रचूड़ देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश हैं।

खुद ही ई-मेल का जवाब देते हैं

मुख्य न्यायाधीश का डेस्कटॉप उनके डेस्क के एक कोने में रखा जाता है, जो महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के दौरान आवश्यक उपकरणों में से एक है। यहां वह ईमेल का जवाब देता है और केस फाइलों की जांच करता है। यहां तक कि वह लैपटॉप के जरिए निर्देश भी जारी करते हैं। सार्वजनिक मंचों पर कई बार CJI चंद्रचूड़ को काम करने के डिजिटल तरीके का समर्थन करते हुए देखा गया है। उनका हवाला देते हुए टी वी चैनल ने कहा है कि CJI ने इसी अप्रैल में एक कार्यक्रम के मध्य कहा था कि डिजिटल परिवर्तन के दौर में कानून और तकनीकी की मदद से अपराध का बेहतर ढंग से पता लगाया जा सकता है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews