CG Road Accident: कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
CG Road Accident: अमलेश्वर दुर्ग जिला स्थित सांकरा-खामरिया मोड़ के पास मंगलवार को एक कार चालक ने तेज गति से कार चलते हुए बाइक को ठोक दिया।
CG Road Accident रायपुर। अमलेश्वर दुर्ग जिला स्थित सांकरा-खामरिया मोड़ के पास मंगलवार को एक कार चालक ने तेज गति से कार चलते हुए बाइक को ठोक दिया। जिससे कि कोपेडीह निवासी बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। उधर कार चालक फरार है।
उपरोक्त हादसे बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घंटे चक्का जाम किया। जिससे कि आने-जाने वाले घंटों फंसे रहे बाद में रायपुर-दुर्ग पुलिस की समझाइश बाद रास्ता खोला। अमलेश्वर दुर्ग पुलिस ने बताया है कि बाइक सवार यशवंत साहू (36 वर्ष) की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतक के भाई प्रदीप साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक यशवंत साहू अपने भाई प्रदीप साहू के साथ काम पर रायपुर जा रहा था कि रास्ते में विपरीत दिशा से एक कार अत्यधिक तेज रफ्तार से अनियंत्रित कार चालक ने उनकी बाइक को जोरदार ठोकर मारी। यशवंत को बुरी तरह घायल होने पर सीधे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया।इधर फरार कार चालक को पुलिस ढूंढ रही है। जिसका क्रमांक एमपी 04, ई वी 0196 है। चालक अमोल मिश्रा (36) वेदांता कालोनी निवासी है, जो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है।