CG Naxal News : 72 घंटों तक चले जलशक्ति ऑपरेशन के तहत 8 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार भी किये गए बरामद

CG Naxal News :

CG Naxal News : दंतेवाड़ा में 72 घंटों तक चले जलशक्ति ऑपरेशन के तहत 8 नक्सली मारे गए। साथ ही भारी मात्रा में कई सरे हथियार बरामद किये गए हैं।

CG Naxal News : दंतेवाड़ा : ऑपरेशन जल शक्ति के तहत सुरक्षाबलों के साथ 72 घंटों तक चली मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे जाने की खबर आई है। बताया जाता है कि रेकावाया के जंगल में माड़ डिवीजन और पूर्वी बस्तर डिवीजन के के तहत इंद्रावती एरिया कमेटी के DVCM दीपक, कमलाकर, सपना उर्फ सपनक्का, प्लाटून नंबर 16 का कमांडर मल्लेश के साथ 50-60 सशस्त्र नक्सलियों की सूचना पर ऑपरेशन जलशक्ति के अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा DRG, नारायणपुर DRG, बस्तर DRG एवं बस्तर फाइटर तथा एसटीएफ़ के सुरक्षाबलो का संयुक्त ऑपरेशन भेजा गया था।

पुलिस अधिकारीयों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 मई के सुबह 11 बजे से 24 मई के सुबह 9 बजे तक लगभग 7-8 बार रुक रुककर दोनों ओर से फायरिंग चलती रही, घटना के बाद पुलिस ने इलाके की सर्चिंग में 8 वर्दीधारी नक्सलियों के शवों के भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है।

बम किया गया रेफ्यूज़
दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने बताया, “ऑपरेशन जल शक्ति तीन जिलों, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर में लॉन्च किया गया था। लगभग 72 घंटे के ऑपरेशन में जवानों और नक्सलियों के बीच 7 से 8 बार मुठभेड़ हुई। अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ में हथियार सहित 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त हमें टिफिन बम दैनिक उपयोगी सामान मिला है। वहां पर ट्रेनिंग कैंप भी मौजूद था जिसे जवानों द्वारा ध्वस्त किया गया है।”

चार नक्सली गिरफ्तार
आज पुलिस फोर्स के सर्चिंग से लौटते समय चार नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। इसके साथ ही फोर्स ने आईडी डिफ्यूज किया। भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की। आज मुठभेड़ में कोई नक्सली मारे नहीं गए हैं, कल जो मुठभेड़ हुई थी उसमें आठ नक्सली मारे गए थे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews