CG Election Breaking : PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 2 नवंबर को किसानों व युवाओं के लिए खास घोषणा

CG Election Breaking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवम्बर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है।
रायपुर। CG Election Breaking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवम्बर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वे कांकेर जिला में जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसी बीच पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की जनता के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांकेर में जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे। इस घोषणा पत्र में किसान व युवा वर्ग विशेष केंद्रित हो सकता है। 2 नवंबर के बाद पीएम मोदी 4 नवंबर को दुर्ग जिले में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। जानकारी के मुताबिक़ 14 नवंबर को वे फिर से प्रदेश का दौरा कर सकते है। जिसमें पीएम मोदी रायपुर में रोड शो के कार्यक्रम में शामिल होंगे।