Sat. Jul 5th, 2025

ईओडब्ल्यू जल्द ही पीएससी घोटाले का मामला सीबीआई को ट्रांसफर करेगा, विभागीय प्रक्रिया जारी

CG PSC घोटाला :

CG PSC घोटाला :

प्रदेश सरकार की पहल बाद ईओडब्ल्यू जल्द ही सीबीआई को पीएससी घोटाला मामला ट्रांसफर कर देगी।

CG PSC घोटाला : प्रदेश सरकार की पहल बाद ईओडब्ल्यू जल्द ही सीबीआई को पीएससी घोटाला मामला ट्रांसफर कर देगी। फिलहाल विभागीय प्रक्रिया तत संदर्भ में जारी है।

प्रदेश सरकार ने सीबीआई नई दिल्ली को पत्र लिख दिया है। हालांकि इस संदर्भ में सीबीआई मुख्यालय से आधिकारिक रूप से जांच करने का आदेश अभी नही हुआ है। फिलहाल छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय सीबीआई कार्यालय के अधिकारी पूरे मामले की जानकारी जुटा रहें हैं। दिल्ली से आदेश होते ही ईओडब्ल्यू से इसकी फाइल सीबीआई को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

पीएससी अध्यक्ष पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि पीएससी परीक्षा घोटाले को ले बालोद के प्रतिस्पर्धी परीक्षार्थी युवक ने अर्जुंदा थाने में तात्कालीन पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साथ ही परीक्षा नियंत्रक, अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है युवक की लिखित शिकायत पर अर्जुन्दा पुलिस ने धारा 120 बी, 420 12 बी आरएल व 7 (ए ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एहतियातन सुरक्षाकी दृष्टि से युवक का नाम गोपनीय रखा है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक ने शिकायत में बताया है कि वह पीएससी परीक्षा में शामिल हुआ था। परीक्षा में गड़बड़ी, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार के कारण उसका पीएससी में सलेक्शन नही हो पाया। लिहाजा गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

2021 में 170 पदों पर भर्ती निकली थी

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से कराने का निर्णय लिया था, जिसके बाद गृह (पुलिस) विभाग ने महानिदेशक राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर को इसकी सूचना दे दी है कि छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2021 जो कि 170 पदों के लिए ली गई थी तथा जिसका परिणाम 11 मई 2021 को जारी किया गया था

जल्द ही सीबीआई पूछताछ करेगी

ईओडब्ल्यू के साथ अब सीबीआई भी केस अपने हाथ में ले सकेगी। सीबीआई अब केस को अपने हाथ में लेगी और फिर केस को अपने हाथ में ही दर्ज करेगी। इसके बाद जांच अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। फिर सीबीआई की टीम रायपुर पहुंचेगी और फिर इस घोटाले से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू होगी। संभव है कि ठोस सुराग मिलने पर सीबीआई कुछ अधिकारियों को हिरासत में ले सकती है। बता दें, पीएससी का मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author