एमपी खबर : गैस रीफिलिंग के दौरान कार में लगी आग, धमाके से दहले इलाके के लोग

ग्वालियर। यहां के डबरा में गैस रीफिलिंग के दौरान एक कार में आग लग गई और फिर जोरदार ब्लास्ट हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। संयोग से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। जहां धमाका हुआ, वहां से कुछ दूर घनी बस्ती है। ऐसे में यहां गैस की रीफिलिंग काफी खतरनाक बताया जा रहा है। बड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

अवैध तरीके से गैस रीफिलिंग का काम

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा पिछोर रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने जसवंत कुशवाह की दुकान में हुआ। यहां अवैध रूप में वाहनों में एलपीजी गैस भरने का काम होता है। शुक्रवार को ग्राम गधोटा भितरवार का रहने वाला अनूप अपनी कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भरवा रहा था, तभी कार में आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद लोग दूर भाग गए। कुछ सेकंड में आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं और ब्लास्ट हो गया। बाद में जब आग की लपटें कम हुईं तब लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews